सडक हादसे में घायल युवक की मौत

बालाघाट. वारासिवनी-लालबर्रा मार्ग पर खमरिया के पास बीते 14 फरवरी की रात्रि सड़क हादसे में घायल थानेंद्र टेंभरे की बेहतर उपचार के लिए जिले से बाहर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. थानेन्द्र की मौत के बाद परिजन उसे लेकर वारासिवनी सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां मृतक की तहरीर के बाद वारासिवनी पुलिस ने शव बरामद कर शव पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.  

घटनाक्रम के अनुसार लालबर्रा थाना अंतर्गत पनबिहरी निवासी 26 वर्षीय अंकित पिता प्रेमलाल वराडे, 16 वर्षीय प्रिंस पिता मदन यादव और सौरभ पिता कलीराम दमाहे,  मोटरसाइकिल से लालबर्रा से वारासिवनी की ओर जा रहे थे. जबकि रामपायली थाना अंतर्गत चिचोली निवासी वारासिवनी की ओर से 45 वर्षीय थानेंद्र पिता बापूजी टेंभरे और 52 वर्षीय दयानंद पिता नेतलाल दमाहे, मोटर सायकिल से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने खामघाट जा रहे थे. इसी दौरान खमरिया के पास में दोनों मोटर सायकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें मोटर सायकिल सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें घटना के बाद घायलों को वारासिवनी सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर पर उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था.   गंभीर हालत में बालाघाट जिला चिकित्सालय रिफर किये गये घायल थानेंद्र टेंभरे को बेहतर उपचार के लिए परिजन गोंदिया लेकर जा रह थे, इस दौरान ही रास्ते मंे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


Web Title : YOUTH KILLED IN ROAD ACCIDENT