अधि. आनंद बिसेन कांग्रेस से 6 वर्ष के लिए निष्कासित

बालाघाट. कंजई सरपंच पति और कांग्रेस महामंत्री अधि. आनंद बिसेन को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उक्ताशय की जानकारी 15 जुलाई को जिला कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगल शर्मा ने जारी प्रेसनोट में दी. वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस महामंत्री अधि. आनंद बिसेन के लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहने एवं ब्लॉक कांगेस कमेटी वारासिवनी की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है. हालांकि यह कार्यवाही काफी लंबे समय बाद कांग्रेस द्वारा किये जाने पर कई सवाल भी खड़े हो रहे है. यह सर्वविदित है कि कांग्रेस की टिकिट नहीं मिलने से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़कर विजयी हुए विधायक प्रदीप जायसवाल के वह खास समर्थक है और लगातार अधि. आनंद बिसेन उनके साथ नजर आते रहे है. जिसके बाद से वह स्वयं कांग्रेस के कार्यक्रम में कभी नजर भी नहीं आये. जिससे साफ था कि वह कांग्रेस को त्याग चुके है. बहरहाल इस बयान के बाद यह पुष्ट हो गया कि अधि. आनंद बिसेन का अब कांग्रेस से कोई रिश्ता नहीं है, जिसे कांग्रेस पार्टी ने पार्टी की प्राथमिकी सदस्यता से उन्हें निष्कासित कर दिया है.  


Web Title : META. ANAND BISSEN EXPELLED FROM CONGRESS FOR 6 YEARS