नागिन 4 में जैस्मिन भसीन की जगह नजर आएंगी रश्म‍ि देसाई

टीवी सीरियल नागिन 4 दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है. शो के ट्व‍िस्ट्स और सरप्राइजेज से भले ही कुछ फैंस निराश हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनमें शो के नए कास्ट को देखने का एक्साइटमेंट भी है. हाल ही में जैस्म‍िन भसीन का कैरेक्टर शो से खत्म हो गया. उनके जाने के बाद अब चर्चा है कि शो में जैस्म‍िन की जगह उन्हीं की को-एक्टर और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्म‍ि देसाई लेने वाली हैं.

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक रश्म‍ि देसाई बहुत जल्द नागिन 4 में नजर आने वाली हैं. खबर तो यह भी है कि उन्होंने शूट‍िंग शुरू कर दी है और रविवार के एपिसोड में वे नजर भी आएंगी. ऐसा होता है तो बिग बॉस के बाद रश्म‍ि का यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट कहा जा सकता है. हालांकि, इस खबर को लेकर किसी ने कोई ऑफिश‍ियल बयान जारी नहीं किया है.

पिछले दिनों जैस्मिन भसीन के नागिन 4 से एग्ज‍िट पर फैंस अपसेट हो गए थे. उन्होंने शो छोड़ने की वजह भी बताया था. जैस्म‍िन ने कहा- ´मुझे अफसोस है कि लोगों को बुरा लग रहा है लेकिन नागिन शो ही ऐसा है जिसमें ट्व‍िस्ट एंड टर्न्स भरे हुए हैं और मेरे किरदार को भी एग्ज‍िट करना ही था. जब शो शुरू हुआ था तब पहला ट्व‍िस्ट ये था कि मैं (नयनतारा) नागिन थी लेकिन बाद में पता चलता है कि मैं नहीं बृंदा (निया शर्मा) नागिन है. ´

जैस्म‍िन के अलावा सायंतनी घोष भी जल्द ही शो से निकलने वाली हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को कंफर्म किया. सायंतनी ने कहा- ´हां मेरा किरदार भी अब खत्म होने वाला है. शो के तौर पर नागिन को अपने ऑडियंस को बांधे रखना है और इसलिए टीम शो के हर मोड़ पर कुछ नया देना चाहती है. शो के क्रिएट‍िव टीम ने मेरे किरदार को मारने का फैसला किया है जो कि दर्शकों के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. ´

अब शो में रश्म‍ि देसाई आती हैं या नहीं यह तो रविवार को ही पता चलेगा. अगर शो में उनकी एंट्री होती है तो रश्म‍ि के फैंस के लिए यह काफी सरप्राइजिंग होगा.




Web Title : RASHM DESAI TO BE SEEN REPLACING JASMIN BHASIN IN NAGIN 4

Post Tags: