कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य के लिए 108 एम्बुलंेस प्रभारी और पायलेट सम्मानित

बालाघाट. कोविड-19 महामारी के दौरान जान हथेली पर लेकर कार्य करते हुए कोरोना मरीजों सहित अन्य मरीज और दुर्घटना में घायलों को तत्परता से अस्पताल लाने के उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले में 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी और पायलेट का गत दिनों जिगित्सा हेल्थ केयर के सीईओ और पीएच द्वारा सम्मानित किया गया. बालाघाट से 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी विजय रघुवंशी, डॉ. राजेश पटले और पायलेट ललित पंवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम में रियल हीरो का सम्मान की शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब हो कि बालाघाट जिले में 108 एम्बुलेंस के पायलेट और ईएमटी पूरे 24 घंटे स्वास्थ्य सहायता पहुंचाने में सेवाये दे रहे है. फिर वह कोरोना के दौरान कोरोना मरीजांे को कोविड अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी हो या फिर जिले में होती सड़क दुर्घटना सहित प्रसव महिलाओं को अस्पताल लाने का मामला हो. बालाघाट जिले में 108 एम्बुलेंस की सेवाओं के कारण न केवल सड़क दुर्घटना में घायलांे को समय पर उपचार मिलने से बचाया जा सका है अपितु विपरित परिस्थिति में भी 108 एम्बुलेंस के लोगों ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिलाओं को अस्पताल न केवल अस्पताल पहुंचाया अपितु इमरजेंसी में एम्बुलंेस में उनका सुरक्षित प्रसव कराया. बालाघाट के 108 एम्बुलंेस जिला प्रभारी और पायलेट को कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए रियल हीरो के रूप में सम्मानित किये जाने पर 108 एम्बुलेंस के सभी कर्मी खुश है और सम्मानित होने वाले प्रभारी और पायलेट को बधाई दी है.


Web Title : AWARDED 108 AMBULANCE INCHARGE AND PILOT FOR OUTSTANDING WORK IN COVID 19