हिरापुर में मनाई गई शहीदे आजम भगतसिंघ की जयंती

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहीदे आजम भगतसिंघ की जयंती उत्साह, उमंग के साथ मनाई गई. बालाघाट से लगे ग्राम पंचायत हिरापुर में शहीद भगतसिंघ चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और समक्ष दीप प्रज्जलवित किये गये. शहीद भगतसिंघ जयंती का कार्यक्रम सामाजिक युवा राजा लिल्हारे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलायें, पुरूष, युवा और बच्चे शामिल रहे. शहीदे आजम भगतसिंघ के गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित युवा समाजसेवी राजा लिल्हारे ने युवाओं को शहीदे आजम के जीवन वृतांत से परिचित कराते हुए देश की आजादी के लिए उनके क्रांतिकारी बलिदान को याद किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें शहीदे आजम भगतसिंघ के जीवन से सीखने की आवश्यकता है.

कार्यक्रम में विभिन्न कार्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय नागरिक सलीम खान, शिवराज सुलखे, बसंत कुशराम, रमेश नागेश्वर, आकाश लांजेवार, शेखर रहमान, राजा चंदेले, बिट्टु दीवान, सत्यभामा अजीत, वैजयंतीमाला पुसाम को मुख्य आतिथ युवा समाजसेवी राजा लिल्हारे द्वारा शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया. शहीदे आजम भगतसिंघ की जयंती कार्यक्रम में जैकी सरभांग, मोनु पटेल, शुभम सुलखे, रामराज पारिमल, राकेश सरवारी, विनय बारेकर, कमलेश अजीत, राजेश अजीत, नरेन्द्र वरकड़े, जॉनलिस सरभांग, लकी कुशराम, शेख इस्माईल, तनुज गुप्ता, आशीष बंशपाल, राकेश बाहेश्वर, इंद्रजीत सोनबिरसे, नयन कुशराम, बिसन कुशराम, धर्मेन्द्र चोपकर, अरविंद शेंडे, मुकेश दीवान, शेख सानु, नवनीत क्षत्रिय, मौसम सूयर्वंशी, मनीष बाघरे सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे.


Web Title : BIRTH ANNIVERSARY OF MARTYR AZAM BHAGAT SINGH CELEBRATED IN HIRAPUR