अस्पताल में ड्रेस कोड का पालन करने वालों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही, सीएचएमओ ने जारी किया निर्देश, चिकित्सको को एप्रान पहना जरूरी

बालाघाट. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के जिले में कार्यरत सभी शासकीय सेवकों को निर्देशित किया है कि वे शासन द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करते हुए गरिमापूर्ण, शालीन एवं औपचारिक परिधान धारण कर शासकीय कर्तव्य का निर्वहन करें. अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी.

इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पदस्थ नर्सिग कर्मचारी, पेरामेडिकल कर्मचारी, भृत्य, वार्ड बॉय, वार्ड आया, स्वीपर आदि के लिये शासकीय कर्तव्य पर उपस्थित होकर दायित्वों के निर्वहन के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है.  

इसके साथ ही विषेषज्ञों, चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, लेब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर आदि के लिये शासकीय कर्तव्य पर उपस्थित होकर दायित्वों के निर्वहन के दौरान एप्रॉन धारण किया जाना निर्धारित किया गया है. एप्रॉन धारण कर अस्पताल परिसर में दायित्वों के निर्वहन के दौरान उपयोग करने से संक्रमण से भी बचा जा सकता है. विभाग द्वारा समय-समय पर पात्र कर्मचारियों को निर्धारित वेशभूषा प्रदाय भी की जाती है. इसी प्रकार कार्यालयीन कर्मचारियों को भी सरल एवं हल्के फीके रंग के गरिमापूर्ण, शालीन एवं औपचारिक परिधान धारण कर कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कर्तव्य का निर्वहन करने का दायित्व है.

स्वास्थ्य विभाग के जिले में पदस्थ एवं कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं तथा अपने अधीनस्थ पदस्थ एवं कार्यरत समस्त चिकित्सकीय तथा सह चिकित्सकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने पद की गरिमा के अनुकूल निर्धारित ड्रेस, एप्रॉन धारण कर अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करें. इसके साथ ही चिकित्सकीय, सह-चिकित्सकीय लिपिकीय कर्मचारियों को सरल एवं हल्के फीके रंग के गरिमापूर्ण, शालीन एवं औपचारिक परिधान धारण कर कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है.

इन निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी का कृत्य उसकी पद की गरिमा के विरूद्ध एवं अमर्यादित आचरण का भागी मानकर उनके विरूद्ध उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.


Web Title : DISCIPLINARY PROCEEDINGS TO BE TAKEN AGAINST THOSE WHO FOLLOW DRESS CODE IN HOSPITAL, CHMO ISSUES INSTRUCTIONS, DOCTORS MUST WEAR APRON