पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को कांग्रेसियों ने किया याद, कांग्रेस कार्यालय में स्व. गांधी की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्वांजलि

बालाघाट. आज 21 मई को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की. आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 की रात एक आत्मघाती बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. बालाघाट मुख्यालय में जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के तत्वाधान में नगर के हनुमान चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किये. इस दौरान उपस्थित कांग्रेसियो ने उनके बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया.  

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी ने अपने बहुत कम राजनीतिक समय में भी देश को एक नई दिशा दी और 21वीं सदी के एक सशक्त एवं आधुनिक भारत की नींव रखी. आज पूरा देश उनके योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है.

जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाये गये प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, पूर्व एआईसीसी सदस्य श्रीमती पुष्पा बिसेन, प्रदेश सचिव अनूपसिंह बैस, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, प्रवक्ता विशाल बिसेन, वरिष्ठ कांग्रेसी जुगल शर्मा, श्चाहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी, सुशील पॉलीवाल,महामंत्री वहीद अल्लारक्खा, श्रीनिवास राव, पूर्व पार्षद अशोकसिंह बैस, पार्षद शफकत खान, अनिल कसार, रामभाऊ पंचेश्वर, शलभ बनवाले, नीटु कौशल, अजय कावरे, केवलसिंह झारिया, शब्बीर पटेल, दिपक रंगारे, मुकेश विजयवाड़ा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.


Web Title : FORMER PRIME MINISTER SELF. RAJIV GANDHI WAS REMEMBERED BY CONGRESSMEN, SELF IN THE CONGRESS OFFICE. EMOTIONAL TRIBUTES PAID ON GANDHIS DEATH ANNIVERSARY