गुड फ्राईडे: ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु ईशु के बलिदान को किया याद, नगर में क्रुस रैली

बालाघाट. 29 मार्च को मुख्यालय में मैथोडिस्ट और कैथोलिक चर्च द्वारा गुड फ्राइडे को प्रभु ईश मसीह के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया गया. यह इसाई धर्म से जुड़ा प्रमुख दिन है.   मान्यता है कि जिस दिन इशू को सूली पर चढ़ाया गया और उनकी मौत हुई, उस दिन फ्राइडे था. जिसके अनुसार ईसाई समुदाय का पर्व गुड फ्राइडे, ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को होता है.  कहा जाता है कि दो हजार साल पहले यरुशलम के गैलिली प्रांत में ईसा मसीह नाम के संत थे, जो लोगों को एकता, अंहिसा और मानवता का उपदेश दिया करते थे. लोग उन्हें ईश्वर मानने लगे. लेकिन कुछ लोग ईसा मसीह से चिढ़ते थे. ऐसे लोग धार्मिक अंधविश्वास को फैलाने में विश्वास रखते थे. रोम के शासक पिलातुस खुद को ईश्वर का पुत्र बताते थे. जब ईसा मसीह पर धर्म अवमानना और राजद्रोह का आरोप लगा तो रोम शासक ने उन्हें मृत्यु दंड का फरमान सुनाकर बुरी तरह यातनाएं दी और कीलों की मदद से सूली पर लटका दिया.

ईसाई धर्मावलंबियों का कहना है कि प्रभु यीशु मसीह ने हम सबके लिए अपना बलिदान दिया था. जिस दिन को गुड फ्रायडे और इसके दूसरे दिन संडे को उनके पुर्नजन्म को ईसाई धर्मावलंबी ईस्टर संडे के रूप में मनाते है. बालाघाट में प्रतिवर्ष गुड फ्राइडे को नगर के मेथोडिस्ट चर्च और कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. गुड फ्राईडे पर मेथोडिस्ट चर्च में 3 घंटे की विशेष आराधना की गई और प्रभु यीशु के 7 वचनों का वाचन किया गया. इसके अलावा प्रभु यीशु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक के सफर और मृत्यु के बाद पुनर्जीवित होने के संदेश का जिक्र करते हुए प्रभु यीशु मसीह के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने और उनकी जीवनी को आत्मसात कर प्रभु यीशु के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. वहीं कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के जीवन और क्रूस यातना को याद कर सामूहिक आराधना की गई. साथ ही चर्च से नगर में एक क्रुस रैली निकाली गई. जिसमें प्रभु यीशु को मिली यातना दृश्य का सजीव प्रदर्शन किया गया. यह कु्रस रैली भ्रमण करते हुए आकाशवाणी चौक स्थित ईसाई कब्रिस्तान पहुंची. जहां धार्मिक कार्यक्रम के बाद यह रैली पुनः वापस कैथोलिक चर्च पहुंची. रैली में ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशु के प्रवचनों का पाठ कर प्रभु यीशु के बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया. फादर लीचु एंटनी ने बताया कि प्रभु यीशु ने हम सबके लिए बलिदान दिया था.


Web Title : GOOD FRIDAY: CHRISTIANS REMEMBER JESUS SACRIFICE, CROSS RALLY IN THE CITY