डॉ. स्तूति खरे शुक्ला के खिलाफ जांच शुरू, डॉ. निलय जैन एवं डॉ. पंकज महाजन बनाये गये जांच अधिकारी

बालाघाट. शुक्ला नर्सिंग होम में सेवा दे रही त्वचा रोग विशेषज्ञ स्तुति खरे शुक्ला के खिलाफ जांच प्रारंभ हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डे ने दो सदस्यीय जांच दल बनाया है. जिसमें डॉ. निलय जैन एवं डॉ. पंकज महाजन को जांच अधिकारी बनाया गया है.  

ज्ञात हो कि विगत 6 फरवरी को म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पीड़ित युवा प्रभात डोंगरे के साथ पुलिस अधिक्षक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें बताया गया था कि फरवरी 2020 में भरवेली निवासी प्रभात डोंगरे बालों की समस्या के निदान के लिए डॉ. स्तुति खरे शुक्ला के पास गया था. ईलाज करते हुए डॉ. स्तुति ने प्रभात डोंगरे के सिर, चेहरा एवं कमर में स्टेराइड के इंजैक्शन लगाये. जिससे प्रभात डोंगरे का शरीर काला पड़ने लगा, शरीर में चट्टे-चकते पड़ने लगे थे. प्लेटलेट्स लगातार गिरते जा रही थी और सिर के पूरे बाल झड़ गये थे. नागपुर एवं रायपुर में महिनों के ईलाज के बाद वह किसी तरह स्वस्थ्य हुआ है. जहां ईलाज के दौरान चिकित्सकों ने स्पष्ट रूप से लिखा कि डॉ. स्तुति खरे शुक्ला के द्वारा मरीज को बिना जांचे-परखे स्टेराइड की ज्यादा मात्रा देने की वजह से वो मौत के मुंह में पहुंचा है. जिसको लेकर पीड़ित युवा प्रभात डोंगरे ने कई बार स्तुति खरे शुक्ला से बात की तो, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर डॉ. शुक्ला ने कहा कि तुमसे जो बनता है कर लो. लाखों रूपया ईलाज में लगाने के बाद अभी प्रभात डोंगरे कुछ स्वस्थ हुआ है किन्तु सिर के बाल अभी भी झड़ रहे है और शरीर में अनेक विकृतिया विद्यमान है.

जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पांडे को ज्ञापन सौंपने के पश्चात डॉ. स्तुति खरे शुक्ला के खिलाफ कार्यवाही तेज हो गई है. 17 फरवरी को पीड़ित युवा प्रभात डोंगरे एवं म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज के कथन डॉ. निलय जैन एवं पंकज महाजन के लेखबद्ध किये. मरीज प्रभात डोंगरे ने समस्त दस्तावेज एवं साक्ष्य जांच दल के समक्ष प्रस्तुत किये. इसके अलावा जांच दल ने डॉ. स्तुति खरे शुक्ला को भी अपना पक्ष रखने के लिये नोटिस जारी किया है. जिलेवासियों से म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज ने अपील की है कि यदि और कोई भी महिला, पुरूष, युवा या बच्चे डॉ. स्तुति खरे शुक्ला के गलत के शिकार हुए है तो म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के बस स्टैंड स्थित कार्यालय में या मोबाईल नंबर 9424662575 पर संपर्क कर सकते है.


Web Title : PROBE LAUNCHED AGAINST DR. STUTI KHARE SHUKLA, DR. NILAYA JAIN AND DR. PANKAJ MAHAJAN ORGANIZED INVESTIGATING OFFICERS