तहसीलदार एवं सीएमओ ने दिव्यांगों को किया खाद्यन्न वितरण

बालाघाट. तहसीलदार रामबाबू देवांगन और मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश बाघमारे ने शहर के गंगानगर स्थित गरीब बस्ती मंे जाकर दोनो पैरो से चलने में अक्षम दिव्यांग महिला संध्या मेश्राम और दिव्यांग स्मिता उईके को घर जाकर खाद्यान्न दिया. खाद्यान्न पाकर दिव्यांग महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई पड़ी. अधिकारी द्वय ने कहा कि जो दिव्यांग प्रशासन तक दिव्यांगता के कारण अपना दर्द हम तक पहंुचा नही पाते ऐसे दिव्यांगजनों के घर खाद्यान्न देना, यह हमारास नैतिक दयित्व भी है. यह कार्य संभव नही होता यदि म. प्र. आयोग मित्र तथा समाज सेवी भारत मेश्राम एवं नरेन्द्र रामटेके सामाजिक कार्यकर्ता हमें आग्रह कर नही बुलाते. हम इन्हें साधुवाद देते हैं. आयोग मित्र ने यह भी बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है उसके बाद से हमारे द्वारा 5 सौ दिव्यांग, वृद्ध कल्याणी परित्यक्ता एवं असहाय जनों की सूची बनाकर उनके घर-घर जाकर खाद्यान दे रहे है. यह कार्य निरंतर लॉकडाउन की समाप्ति तक किये जाने के लिए हम संकल्पित हैं. यही हमारी भारत मां की सेवा समय की मांग भारतीयता की पहचान और मानवता की परीक्षा भी हैं. उन्होंने दानदाताओं का धन्यवाद भी अदा किया जो इस कार्य के लिए निरंतर सहायता कर रहे हैं.  


Web Title : TEHSILDAR AND CMO DISTRIBUTE FOOD TO PWDS