सब्जी विक्रेता संघ ने क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सब्जी मार्केट की समस्याओं का निराकरण करने की मांग

वारासिवनी (अशफाख खान).   नगर के सब्जी विक्रेता संघ द्वारा म. प्र. शासन के खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल, एसडीएम संदीपसिंह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राधेश्याम चौधरी को ज्ञापन सौंपकर सब्जी मार्केट की विभिन्न समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की है.  

सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन के द्वारा सब्जी मार्केट की नियमित साफ-सफाई नही की जाती है. जिसके कारण जगह-जगह गंदगी होने के साथ ही बारिश होने पर कीचड़ हो जाता है. ऐसी स्थिति में हमें व्यापार करने एवं ग्राहकों को आने-जाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि थोक, फुटकर सब्जी विक्रेता एवं उत्पादक किसान विक्रेता, क्रेता सभी से शासन के द्वारा लाखों रूपयों की राजस्व वसूली की जाती है उसके बावजूद भी सब्जी मार्केट में विभिन्न समस्या बनी हुई है, ऐसी स्थिति मेें सब्जी थोक, फुटकर व्यवसायियों के साथ ही ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है. इसलिए क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन से मांग है कि जल्द सब्जी मार्केट की समस्याएं दूर का बेहतर सुविधा प्रदान करे. सब्जी विक्रेताओं की मांगों का जल्द निराकरण करने उन्हें क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल, एसडीएम एवं नपाधिकारी ने आश्वास्त किया है. इस दौरान सर्वजन सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष जगदीश सेवलानी, सचिव ईश्वरी चौरसिया, उपाध्यक्ष विनोद कोल्हे, नंदकिशोर आचरे, लक्ष्मीचंद पटले, अनिल बाहेश्वर, तुलसी पंचेश्वर, गणेश पथिक, सूर्यप्रकाश मात्रे, शिव लिमजे, लालु अवधिया, नागेन्द्र नागवंशी, मदन गजभिये, सूर्यकांता चौहान, केशरबाई, ज्ञानचंद मरठे, नजीर कुरैशी सहित अन्य थोक, फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने की है.  

सर्व संगठन सब्जी विक्रेता संघ की मांग है कि सब्जी मार्केट में पीने के शुद्ध जल व्यवस्था, शौचालय एवं मूत्रालय की नियमित सफाई, कीचड़ में मुरमीकरण, पानी निकासी एवं कचरा डालने की व्यवस्था, कुएं के पास से पुरूष एवं महिला पेशाब घर का अन्यंत्र करने, फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए बैठक व्यवस्था, सब्जी मार्केट में लावारिश घूम रहे मवेशियों पर प्रतिबंध, पार्किग व्यवस्था एवं रोड़ पर हाथठेले में फल एवं सब्जी बेचने वालों के लिए उचित व्यवस्था की जाये ताकि आवागमन बाधित न हो सके.  

सर्वजन सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष जगदीश सेवलानी ने बताया कि सब्जी मार्केट में विभिन्न समस्याये है, बारिश होने पर पूरा मार्केट में कीचड़ हो जाता है एवं नियमित साफ-सफाई नही होने से गंदगी भी हो रही है एवं आवारा मवेशी सब्जी को नुकसान पहुंचा रहे है. जिससे सभी सब्जी विक्रेता एवं ग्राहकों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्री सेवलानी ने बताया कि सब्जी मार्केट में कुएं के समीप पुरूष, महिला पेशाबघर है, जिसके कारण कुएं का पानी खराब हो रहा है और विभिन्न समस्या बनी है जबकि सब्जी विक्रेताओं के द्वारा शासन को लाखों रूपये टैक्स दिया जाता है किन्तु सुविधा कुछ नही मिल रही है.


Web Title : VEGETABLE VENDORS ASSOCIATION SEEKS TO ADDRESS PROBLEMS OF REGIONAL MLA SHRI JAISWAL, MEMORANDUM ASSIGNED TO SDM, VEGETABLE MARKET