26 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में निरंतर बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कड़ी में 9 नवंबर को जिले के 26 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2188 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 2105 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 61 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 221 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 48 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 28 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 09 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 26 मरीजों में लालबर्रा तहसील के ग्राम भांडामुर्री का 19 वर्षीय युवक, ग्राम खमरिया की 55 वर्षीय महिला व 2 वर्षीय बालक, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 29 गोंदिया रोड की 13 वर्षीय बालिका, वार्ड नंबर 19 गोंदिया रोड की 24 वर्षीय युवती, पुलिस लाइन का 46 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय पुरुष, आंवलाझरी का 26 वर्षीय युवक, हट्टा की 60 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय युवती व 09 वर्षीय बालिका, कोसमी की 32 वर्षीय महिला व 02 वर्षीय बालक, भटेरा चौकी का 57 वर्षीय पुरुष 27 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर 22 यूको बैंक के पास थी 42 वर्षीय महिला, वारासिवनी तहसील के ग्राम झालीवाड़ा का 25 वर्षीय युवक, खैरलांजी तहसील के ग्राम मुरझड़ की 45 वर्षीय महिला, ग्राम जामखारी की 17 वर्षीय युवती,10 वर्षीय बालक व 45 वर्षीय महिला, डूंडासिवनी का 52 वर्षीय पुरुष तथा बिरसा तहसील के ग्राम रेलवाही का 26 वर्षीय युवक व 55 वर्षीय महिला शामिल है.


Web Title : 26 PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE