फिर आये 28 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

बालाघाट. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के मिलने का सिलसिला जारी है. 14 अक्टूबर को 28 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव आये है. 14 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 28 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1629 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 1317 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 294 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. जिले में होम आईसोलशन में 194 कोरोना पाजेटिव मरीजों को उपचार के लिए रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 37 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 14 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 14 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 28 मरीजों में लांजी तहसील के ग्राम कारंजा का 01 मरीज, लांजी के 04 मरीज, खोलमारा का 01 मरीज, सावरीकला का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक-13 बुढ़ी का 01 मरीज, वार्ड क्रमांक-14 बुढ़ी का 01 मरीज, बालाघाट तहसील के ग्राम खुटिया के 02 मरीज, मोहगांव का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम कोपे का 01 मरीज,  लालबर्रा का 01 मरीज, परसवाड़ा तहसील के ग्राम भिकेवाड़ा का 01 मरीज, भीड़ी का 01 मरीज, परसवाड़ा का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम शाखा का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड क्रमांक-07 का 01 मरीज, वार्ड क्रमांक-01 के 03 मरीज, वार्ड नंबर-05 का 01 मरीज, ग्राम बकेरा का 01 मरीज, किरनापुर तहसील के ग्राम मुंडेसरा के 03 मरीज, किरनापुर का 01 मरीज शामिल है.


Web Title : 28 NEW CORONA POSITIVE PATIENTS TO COME AGAIN