5 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार पार

बालाघाट. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ में 4 जनवरी जिले के 05 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीज और जुड़ गये. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 3056 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 2920 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 66 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 56 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 412 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 02 मरीज को आक्सीजन युक्त आईसीयू वार्ड में रखा गया है. 46 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 12 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 04 जनवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 04 जनवरी को बालाघाट जिले के 05 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन मरीजों में लांजी का 37 वर्षीय पुरूष, भरवेली की 42 वर्षीय महिला, किरनापुर की 32 वर्षीय महिला, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-32, नर्मदा नगर का 37 वर्षीय पुरूष एवं खैरलांजी तहसील के ग्राम घुबड़गोंदी का 64 वर्षीय पुरूष शामिल है.  

Web Title : 5 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE, CORONA POSITIVE PATIENTS CROSS 3,500 MARK