दबाव में काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारी-राजा लिल्हारे, स्कूल चले हम अभियान में नहीं बुलाये जाने पर जताई नाराजगी, गणवेश में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

बालाघाट. जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति सभापति राजा लिल्हारे ने आयोजित प्रेसवार्ता में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी पर भाजपा नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने स्कूल चले हम अभियान के तहत आमंत्रित नहीं किये जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. यही नहीं बल्कि स्कूल चले हम अभियान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित शिक्षा समिति में अधिकारियों पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और भाजपा जिलाध्यक्ष को किस प्रोटोकॉल के तहत बुलाये जाने पर सवाल भी खड़ा किया है.

राजा लिल्हारे ने बताया कि जिले मंे प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा है और वह विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रहा है. जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में ठीक नहीं है.  जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति सभापति राजा लिल्हारे ने जिले में वितरित की गई शाला गणवेश में भी व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्कूलो मंे विद्यार्थियों को जो गणवेश वितरित की गई है, ना तो उसका माप सही है और ना ही उसकी सिलाई पक्की है. जिससे साफ है कि व्यापक पैमाने पर इसमें भ्रष्टाचार किया गया है. फिलहाल अब तक शांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति सभापति राजा लिल्हारे ने लंबे समय बाद अपनी आवाज को बुलंद किया है. जिनके निशाने पर अधिकारी और व्यवस्था है, जिसे वह सही नहीं मानते है. फिलहाल अब देखना है कि इस मामले में जवाब क्या आता है.  


Web Title : ADMINISTRATIVE OFFICER RAJA LILHARE, WHO IS WORKING UNDER PRESSURE, EXPRESSED DISPLEASURE OVER NOT BEING INVITED TO THE SCHOOL CHALE HUM CAMPAIGN, ACCUSED OF CORRUPTION IN UNIFORM