सीएम राइज विद्यालय बालाघाट में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, अंग्रेजी माध्यम की केजी-वन में होगा प्रवेश

बालाघाट. प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2024- 25 में सीएम राइज विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिसके अनुसार सीएम राइज शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में प्रारंभिक कक्षा अंग्रेजी माध्यम केजी-1 तथा हिंदी माध्यम में कक्षा पहली के लिये 16 मार्च से आवेदन पत्र प्रदान किए जाएंगे. आवेदन 23 मार्च तक कार्यालय समय में विद्यालय में 5 बजे तक जमा किए जा सकते हैं. निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी द्वारा 27 मार्च को दोपहर 2 बजे प्रवेश के लिये चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. साथ ही 28 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रवेश सूची जारी की जाएगी और 1 अप्रैल 2024 से नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी.

इन रिक्त सीटों पर होगा प्रवेश

अंग्रेजी माध्यम में केजी-1 के लिये 30 सीट एवं पहली के लिये 03 तथा हिंदी माध्यम में कक्षा पहली के लिये 30, दूसरी-08, तीसरी-04, चौथी-09, पांचवी-01 तथा छठवीं के लिये 3 सीट के लिए आवेदन पत्र 16 मार्च से वितरित किये जाएंगे. जो 23 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे. कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं  में प्रवेश प्रक्रिया पूर्व वर्षानुसार बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित होने के दूसरे दिन से प्रारंभ की जाएगी.  


Web Title : ADMISSION PROCESS BEGINS IN CM RISE VIDYALAYA BALAGHAT, ADMISSION WILL BE DONE IN ENGLISH MEDIUM KG 1