महिला बहुउद्दश्यीय कार्यकर्ता ताजबी खान को नोटिस जारी

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जनसामान्य को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित करने तथा आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा-स्वच्छता के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से महिला बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती ताजबी खान की परसवाड़ा विकासखंड के उपस्वास्थ्य केन्द्र बिठली में पदस्थापना की गई थी. सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि घने जंगलों से घिरे एवं मुख्य मार्ग से दूरस्थ क्षेत्र में अत्यंत पिछड़े ग्रामीण अंचल में स्थापित होने के कारण यहा पर जनसामान्य को 24 बाई 7 स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यक्ता होती है. 06 मार्च को दोपहर लगभग 3. 30 बजे जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. रित्विक पटेल एवं दल द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र सह आयुष्मान आरोग्यम मंदिर मोहनपुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता श्रीमती ताजबी खान अनुपस्थित थी. अवलोकन करने पर पाया गया कि माह मार्च 2024 के एक दिन भी उपस्थिति पंजी में आपके हस्ताक्षर नहीं है, पदस्थापना मुख्यालय मोहनपुर में निवास नहीं कर ग्राम चिखलाझोड़ी से आना-जाना करती हैं एवं सीएचओ स्वयं भी ग्राम उकवा में निवास कर आना जाना करती है. संस्था में कहीं भी आपका दौरा कार्यकम उपलब्ध नहीं पाया गया. संस्था में उपलब्ध एएनसी रजिस्टर राज्य शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में संधारित नहीं पाया गया. संस्था में उपलब्ध औषधियों का स्टॉक रजिस्टर संधारित नही पाए जाने और टीकाकरण पंजी उपलब्ध नही पाई गई.

शासकीय सेवा से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति प्रमाणित पाये जाने के कारण 01 मार्च से 06 मार्च तक कुल 06 दिवस की शासकीय सेवा को अवैतनिक घोषित किया गया है. वहीं श्रीमती ताज बी खान को अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा के स्पष्ट अभिमत सहित अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही पदस्थापना स्थान मोहनपुर में निवास करने के संबंध में पर्याप्त प्रमाणित साक्ष्य प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है.


Web Title : NOTICE ISSUED TO WOMAN MULTIPURPOSE ACTIVIST TAJBI KHAN