ऋणी सदस्यों से वसूली करे-सीईओ पटले, समिति स्तर पर चलाए सघन अभियान

बालाघाट. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंतर्गत 126 पैक्स समितियों में ऋणी सदस्यों से वसूली के लिए सघन अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही नियमानुसार किए जाने के निर्देश बैंक प्रबंधक आर. सी. पटेल ने दिए है. 11 मार्च को वीसी के माध्यम से बैंक सीईओ आर. सी. पटले द्वारा शाखा प्रबंधकों, सुपर वाइजर, संस्था प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि  रबी उपार्जन के अंतर्गत गेहूं, चना के पंजीयन सदस्यों की नियमानुसार ऋण की प्रविष्टि करे तथा पैक्स ऑनलाइन की प्रकिया के तहत जारी दिशा निर्देशों का समय सीमा में पालन करना सुनिश्चित करे. इसके अलावा ऋण वितरण के लक्ष्य, रिकवरी, अमानत संग्रहण, मध्यम कालीन ऋण प्रकरण के अलावा अन्य बैंकिग विषय पर विस्तार से समीक्षा की गई. इस दौरान विपणन अधिकारी आर. के. असाटी, लेखा कक्ष श्रीमती सीमा दुबे, सारंग बिसेन, राजनंदनी परिहार उपस्थित थे.


Web Title : RECOVER FROM LOANEE MEMBERS: CEO PATLE, RUN INTENSIVE CAMPAIGN AT COMMITTEE LEVEL