जिले के 257 छात्र छात्राओं को मिलेगी स्‍कूटी

बालाघा. प्रदेश शासन द्वारा शासकीय हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल के कक्षा 12वीं में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले 01 छात्र एवं 01 छात्रा को स्‍कूटी देने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत बालाघाट जिले के 137 स्‍कूलों में 257 छात्र छात्राओं को स्‍कूटी एवं मोटरसाइकिल प्रदाय की जाना है. इसी परिप्रेक्ष्‍य में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 08 अगस्‍त को स्‍कूटी एवं मोटरसाइकिल वेंडर्स की बैठक लेकर उनसे चर्चा की. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्‍याय भी मौजूद थे.

बैठक में बताया गया कि बालाघाट जिले के 132 शासकीय हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूलों के प्रथम आने वाले 121 छात्र एवं 136 छात्राओं को स्‍कूटी, मोटरसाइकिल दिया जाना है. यह छात्र छात्राओं की इच्‍छा पर निर्भर होगा कि वे मोटराइज्‍ड मोटरसाइकिल या बैटरी चालित स्‍कूटी लेना चाहते है. शासन द्वारा मोटराइज्‍ड मोटरसाइकिल के लिये 90 हजार रुपये की राशि तथा बैटरी चालित स्‍कूटी के लिये 01 लाख 20 हजार रुपये की राशि छात्र छात्रा के आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्‍यम से ट्रांसफर की जायेगी. जिन बच्‍चों के बैंक में खाते नही होंगे उनके माता पिता के खाते में यह राशि हस्‍तान्‍तरित की जायेगी. बैठक में वेंडर्स को बताया गया कि उन्‍हें ब्‍लाक स्‍तर पर वाहन छात्र, छात्राओं को उपलब्‍ध कराना होगा वाहन के साथ हेल्‍ामेट एवं अन्‍य सुरक्षा उपकरण भी देना होगा. आगामी 23 अगस्‍त को जिला स्‍तर पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को स्‍कूटी, मोटरसाइकिल का वितरण किया जाना है. वेंडर्स से कहा गया कि छात्र, छात्राएं जो वाहन चाहे वही उपलब्‍ध कराना है. वाहन के लिये शासन से निर्धारित राशि ही मिलेगी. इसके ऊपर की राशि छात्र छात्राएं चाहे तो स्‍वयं व्‍यय कर सकते है.  बैठक में अरिहंत मोटर्स के मयंक जैन, हों‍डा मोटर्स के कमलजीत छाबड़ा, जयसवाल ऑटो मोबाईल के संचालक, सुजूकी मोटर्स के हर्षित चौरड़िया, ओकिनावा के सुनील वैद्य एवं अन्‍य वेंडर्स उपस्थित थे.


Web Title : AS MANY AS 257 STUDENTS OF THE DISTRICT WILL GET SCOOTY.