1 मई को विशाल रक्तदान शिविर को लेेकर संत निरकारी मंडल की जागरूकता रैली आज

कटंगी. संत निरकारी मिशन मंडल कटंगी 1 मई को मानव एकता दिवस के मौके ग्राम उमरी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवा रहा है. जिसको लेकर मंडल पदाधिकारियों ने लगभग पूर्ण तैयारी कर ली है. वहीं आज शनिवार को सरकारी अस्पताल कटंगी परिसर से शाम 05 बजे जागरूकता रैली निकाली जायेगी. ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर रक्तदान करें. रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे इस उद्देश्य के साथ सतगुरु माता सुदीक्षा एवं युग प्रवर्तक बाबा गुरुबचन सिंह की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यहां ग्राम उमरी के संत निरंकारी सत्संग भवन उमरी में 6 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है.

इस शिविर में मिशन के श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम नागरिकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर लगभग 150 रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है. शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी के चिकित्सकों की टीम के साथ-साथ शासकीय ब्लड बैंक की टीम अपनी उपस्थिति में रक्त एकत्रित करने में हमेशा की तरह योगदान प्रदान करेंगे. इस अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष कि लगभग 265 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें लगभग 40 से 50 हजार यूनिट रक्त संकलित करने की किये जाने की संभावना है.


Web Title : AWARENESS RALLY OF LEKER SANT NIRKARI MANDAL TO HOLD HUGE BLOOD DONATION CAMP ON MAY 1 TODAY