तीन गांवो के लोगों को कंबल, महिलाओं को साड़ी का वितरण, ग्रामीणों की गई स्वास्थ्य जांच

बालाघाट. महावीर इंटरनेशनल केंद्र द्वारा 16 जनवरी रविवार को आदिवासी अंचल के ग्राम माटे, पालागोंदी, कान्हाटोला मंे स्वास्थ और कंबल साड़ी कपड़ा वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विशेषज्ञ चिकत्सक डॉ. सी. एस. चतुमोहता द्वारा करीब एक सैकड़ा मरीजो का ईलाज कर दवाइयां प्रदान की गई. जबकि देवजी नेत्रालय के चिकत्सक अतुल कुशवाहा ने अपने सहयोगी किशन दमाहे के साथ माटे, पालागोंदी और कान्हाटोला में आधा सैकड़ा से अधिक लोगो के आंखो की जांच कर चश्मे प्रदान किये तथा मोतियाबिंद वाले मरीजो को आपरेशन के लिए चयनित किया गया. इसी प्रकार तीनों गांवो मंे आये 250 से अघिक महिला पुरुषों को कंबल तथा एक सैकड़ा बच्चो को स्वेटर, महिलाओ को साड़ी सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया.

शिविर में इंटरनेशनल वाइस चेयरमैन सोहन वैद्य, समाजसेवी सुरेश चौरड़िया, जोनल चेयरमेन सुशील जैन, सिद्धकरण कांकरिया, ज्ञानू कांकरिया, मोती कोचर, रफी अंसारी, रेंजर द्वारा समाजसेवा को लेकर अपनी-अपनी बाते रखी. शिविर को सफल बनाने में मोती कोचर, डिप्टी रेंजर एस. एल. चौरीवार, विनोद बिंझारे, भागचंद भारतीय, रघुराज नरवारिया, रोहित सिघंधुपे, चैतराम चंद्रवार, वनरक्षक, सुरक्षा कर्मी, एवं सरपंच पति सुंदर लाल धनलाल उइके सहित अन्य लोगो का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : BLANKETS TO PEOPLE OF THREE VILLAGES, DISTRIBUTION OF SAREES TO WOMEN, HEALTH CHECK UP STAKED BY VILLAGERS