बॉलीवुड मेंडोलिन वादक प्रदीप्तो सेनगुप्ता के मेंडोलिन से नए-पुराने गीतों की धुनों ने बांधा शमा, श्रेया खरे देसाई और विशाल के युगल गीतो की प्रस्तुति ने मोहा मन

बालाघाट. 2 फरवरी की रात नगर की सांस्कृतिक संस्था, नूतन कला निकेतन के सांस्कृतिक मंच पर बॉलीवुड के फेमस मेंडोलिन वादक प्रदीप्तो सेनगुप्ता के मेंडोलिन से निकले नए-पुराने गीतों ने सेवाभावी स्व. शोभा बैनर्जी की स्मृति में संगीत संध्या की रात में शमां बांध दिया.  दरअसल, बंगाली समाज में जन्मी शोभा बैनर्जी ने पीड़ित मानवता के सेवार्थ अपनी जिंदगी लगा दी. पूरे जीवन में वह लोगों की सेवा करती रही है, जिसकी स्मृति में आगामी 02 फरवरी को संगीत संध्या का आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर अतिथि मौजूद रही नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने ना केवल आयोजन को बालाघाट के लिए नया और अनूठा बताते हुए इसकी सराहना की बल्कि फिल्म कर्मा के देशभक्ति गीत.. हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी. जिसका संगीत प्रेमी श्रोताओं ने काफी सराहा.

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों और बड़ी फिल्मों के गीतो में मेंडोलिन का सुर दे चुके, प्रदीप्तो सेनगुप्ता ने संगीत संध्या ने पुरानी और नए फिल्मों के सदाबाहर गानों को मेंडोलिन की आवाज से जीवंत कर दिया. मेंडोलिन के सुर के साथ, बाबा मैथ्युज के आर्केस्ट्रा से, ऐसा लगा मानो संगीतप्रेमी, निकेतन के मंच पर वह गीत देख रहे है, जो दशको बाद भी आज भी सुने और देखे जाते है.  संगीत संध्या की इस रात में गायिका श्रेया खरे देसाई ने एकल गीतों के साथ ही सीआरपीएफ से रिटायर्ड जवान गायक विशाल के साथ युगल गीतों की प्रस्तुतियों ने, संगीतप्रेमी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान सेवाभावी स्व. शोभा बैनर्जी के सुपुत्र रिटायर्ड अधिकारी नारायण बैनर्जी, निकेतन अध्यक्ष रूप बनवाले, नपा सभापति संगीता खगेश खजरे और जिले के संगीतप्रेमी मौजूद थे.


Web Title : BOLLYWOOD MANDOLIN MAESTRO PRADIPTO SENGUPTAS RENDITION OF NEW AND OLD SONGS FROM MANDOLIN ENTHRALLED THE AUDIENCE WITH THE DUETS OF SHAMA, SHREYA KHARE DESAI AND VISHAL.