सीएचएमओ डॉ. पांडेय ने टेलीमेडिसिन केंद्र सालेटेका का किया निरीक्षण

बालाघाट. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने 26 जून को किरनापुर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालेटका का औचक्क निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त अमले से स्वास्थ सेवाओं के विषय पर चर्चा की गई. वर्तमान में टेलीमेडिसिन कार्यक्रम के तहत जिले के 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को स्थापित किया गया है उसमें से एक टेलीमेडिसिन संस्था केंद्र सालेटका भी है. डॉ. पांडेय ने मरीजो के किए जाने वाले कॉल पर चर्चा की एवं ग्लोबल हेल्थ केयर कोलकाता द्वारा संचालित टैली मेडिसिन कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आये मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श केन्द्र में बैठे सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को दवाइयां एवं आवश्यक सलाह दी गई और इसका उनके द्वारा अवलोकन किया गया. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द सालेटेका केंद्र में सुरक्षित प्रसव कराने के लिए स्टाफ का प्रशिक्षण जिला कार्यालय में करवाया जायेगा. साथ ही प्रसव केंद्र के लिए आवश्यक उपकरण एवं दवाइयों की व्यवस्था के निर्देश संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मार्थे को दिये गये.


Web Title : CHMO DR PANDEY INSPECTS TELEMEDICINE CENTRE SALETEKA