तीन अलग-अलग घटना में जहरीली दवा के सेवन से बालक की मौत, दो का चल रहा उपचार

बालाघाट. तीन अलग-अलग घटना में जहरीली दवा क सेवन से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. मिली जानकारी अनुसार भरवेली के वार्ड क्रमांक 15 निवासी 14 वर्षीय बालक सूर्या पिता रतन कठौते ने 22 जनवरी को चूहामार दवा का सेवन कर लिया था. जिसे बार-बार उल्टियां होने पर परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. जहां उसका उपचार चल रहा था लेकिन दवा के शरीर में अत्यधिक प्रभाव के कारण 23 जनवरी की रात उसकी मौत हो गई. जिसकी तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने 24 जनवरी को शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच भरवेली पुलिस द्वारा की जायेगी.

वहीं अन्य दो घटना में लालबर्रा थाना अंतर्गत धपेरा मोहगांव निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति रविकांत पिता रामेश्वर मंदुलकर और परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम भिड़ी निवासी 44 वर्षीय डालेन्द्र पिता पिता सुखराम चौधरी ने जहरीली दवा सेवन कर लिया. जिसके बाद हालत बिगड़ने पर दोनो ही उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.


Web Title : CHILD DIES AFTER CONSUMING POISONOUS DRUG IN THREE SEPARATE INCIDENTS, TWO UNDERGOING TREATMENT