कामर्स आइडियल परीक्षा का आयोजन

बालाघाट. कामर्स के छात्रों के सुनहरे कैरियर के लिए 25 फरवरी को कामर्स आइडियल प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन दादाबाड़ी जैन विद्यालय परिसर में किया गया. परीक्षा में सीए, सीएस, क्लेट और केट की तैयारी से जुड़े सभी विषयों को ध्यान में रखते हुएप्रश्नपत्र तैयार किया गया.  आयोजित परीक्षा की आयोजक एस्पायर कामर्स क्लासेंस की संचालिका सीए स्नेहा कोठारी ने बताया कि रिसनिंग, एपटिट्‌यूट, पिक्चर प्रतियोगी परीक्षा के पैटर्न पर 90 मिनट की परीक्षा मे 188 को परीक्षार्थी का पंजीयन किया गया था. जिसमें 179 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. यह सभी परीक्षार्थी 11वीं एवं 12 वीं कक्षा के है.  

इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कामर्स आइडियल को ट्रॉफी, कैश प्राइज 10 हजार रुपए, सर्टिफिकेट एवं स्कालरशिप प्रदान की जायेगी. द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी, कैश प्राइस 7500 रुपये, सर्टिफिकेट एवं स्कालरशिप प्रदान की जायेगी. जिसमें सी. बी. एम. ई और एम. पी. बोर्ड के बच्चों को अलग-अलग दी जायेगी. शेष सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा.  उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के इस दौर में बच्चे मानसिक तनाव और चुनौतियों से गुजरते हैं, ऐसे में इस तरह की परीक्षा कामर्स के विद्यार्थियों के लिये उपयोगी साबित होगी. परीक्षा के आयोजन में सीए. रोहित कोठारी, दादाबाड़ी स्कूल की प्राचार्या अलका चौधरी, सीए. तन्मय सुराना, जयति सुराना, जैनम सुराना, श्वेता परमानंदनी, सौम्या कांकरिया, मोहित गंगवानी, नेहा बाफना, निशा कोठारी का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : CONDUCTING COMMERCE IDEAL EXAM