महाराष्ट्रीय मराठा समाज ने मनाई छत्रपति शिवाजी जयंती

बालाघाट. 25 फरवरी को महाराष्ट्रीयन मराठा समाज ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई. जिसमें सभी सामाजिक बंधु थे. जयंती कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मां भवानी माता और शिवाजी महाराज की आरती के साथ किया गया.  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश बांसोड़ और स्वाति बंसोड़ उपस्थित थी. इस अवसर पर समाज के बड़े बुजुर्गों का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया. साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. जिसमें बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में महेश पवार, दीपक वीरकर, गौरव सूर्यवंशी, सूर्यवंशी मिलिंद पवार, चेतन मराठा, प्रमोद मराठा, गोल्डी कोलते, श्रीकांत गोदे, लक्ष्मीकांत गोदे, रविंद्र सूर्यवंशी और उमाकांत मराठा सहित सभी सामाजिक बंधु का सहयोग रहा.


Web Title : MAHARASHTRIAN MARATHA SAMAJ CELEBRATES CHHATRAPATI SHIVAJI JAYANTI