जनाक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक में कांग्रेसियो ने दिखाया आक्रोश, बोधसिंह भगत ने कांग्रेसियों में भरा जोश, मंत्री बिसेन पर हमला, 26 को बालाघाट में प्रवेश करेगी जनाक्रोश यात्रा

बालाघाट. प्रदेश मंे कांग्रेस द्वारा जनाक्रोश यात्रा निकाली जा रही है, जो प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रो में भ्रमण करेगी. यह जनाक्रोश यात्रा बालाघाट की सभी 6 विधानसभा में पहुंचेगी. बालाघाट में जनाक्रोश यात्रा के आगमन और उसके सफलतम आयोजन को लेकर नगर के सुजान धर्मशाला मंे 22 सितंबर को कांग्रेस की बैठक आहूत की गई थी. जनाक्रोश यात्रा की बैठक में चर्चा से पहले ही बैठको में नहीं बुलाये जाने को लेकर वरिष्ठ और पूर्व पार्षद कांग्रेसियो ने अपना आक्रोश जाहिर किया और बैठक से जाने लगे. कांग्रेसियों का कहना था कि उन्हंे बैठक की सूचना नहीं दी जाती है और उन्हें बुलाया नहीं जाता है. हालांकि बाद में मान-मनोव्वल के बाद यह मामला शांत पड़ गया.  

कांग्रेस की इस बैठक में जहां नवागत कांग्रेसी बोधसिंह भगत ने कांग्रेसियों को भाजपा और मंत्री बिसेन के खिलाफ मुद्दे गिनाते हुए कहा कि जब तक जनता में आक्रोश पैदा नहीं करोगे तो जनाक्रोश यात्रा सफल नहीं होगी. एक तरह से जिले मंे भाजपा और मंत्री गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ मौन कांग्रेसियो में जोश भरने का काम नवागत कांग्रेसी भगत ने करते हुए कहा कि सत्ता के बगैर रूतबा चल नहीं सकता. यदि सत्ता आयेगी तो सबके खूंटे बदल जायेंगे.  

जनाक्रोश यात्रा में नवागत कांग्रेसी बोधसिंह भगत का पूरा भाषण जिले के कांग्रेसियो में जोश भरने के साथ ही अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंदी केबिनेट मंत्री गौरीशंकर पर छाया रहा. अपने भाषण में उन्होंने मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर जमकर हमला करते हुए कांग्रेसियों को यह भी जता दिया कि टिकिट के लिए उन्हें यहां आने की जरूरत नहीं थी. भाजपा भी उन्हें टिकिट दे रही थी, बस फर्क इतना था कि वहां उन्हें, उनकी चरण वंदना करने को कहा जा रहा था, जिन्हें मैं चोर ओर लुटेरा कहा था. जबकि वह कांग्रेस में सम्मान और स्नेह के कारण आये है.  

साथ ही उन्होंने कांग्रेसियों को विश्वास दिलाया कि जिस दिन प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता बनेगी. उसके बाद ना केवल आय से अधिक संपत्ति मंे लोकायुक्त की जांच बल्कि एक किसान द्वारा कटंगी थाने में की गई शिकायत पर भी मंत्री गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ मामला दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजने का काम किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि आधुनिक और जैविक खेती के नाम से कृषि मंत्री रहते हुए गौरीशंकर बिसेन ने किसानों को खरीफ और रबी पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि को कृषि मेले के नाम से डकारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज क्यों नहीं प्रदेश में कृषि मेले आयोजित किये जा रहे है, जबकि उनके कृषि मंत्री रहते हुए ब्लॉक, तहसील, जिला, संभाग और राज्यस्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया जाता था. आयोजन के नाम से किसानों की सब्सिडी को डकारने का काम मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने किया.  

कांग्रेसी मैदान में जाकर उनके कारनामे जनता को बताओ. उन्होंने कहा कि एक समय था, जब बालाघाट के तीन स्थानो पर पीड़ित जनता और कार्यकर्ताओं की सुनवाई होती थी, आज हमें वैसा ही माहौल तैयार करना है.  

आज जो भाजपा को अपनी जेब की पार्टी समझकर अहंकार दिखा रहे है, उन्हें याद रखना चाहिये कि अहंकारी रावण की सोने की लंका ढह गई थी. समय का फेर है, जिनकी जनसेवा की कोई सोच नहीं, आज उनके पास जनसेवा के नाम से अरबो की संपत्ति है लेकिन वह याद रखे कि उनके पाप का घड़ा भर गया है.

नवागत कांग्रेसी बोधसिंह भगत ने कहा कि यदि जनाक्रोश रैली को सफल करना है तो आक्रोश पैदा करना पड़ेगा. आपको ताकत दिखानी पड़ेगी, जनता के सामने उनके कारनामे दिखाने पड़ेगे. उनके खिलाफ इतने मुद्दे है कि यदि हम उन्हें जनता के पास ले जाते है तो वह नंगे हो जायेंगे. यदि कांग्रेस के साथियों ने प्रदेश में सरकार बनाने का लक्ष्य बनाया है तो हम सफल होंगे.  

उन्होंने कहा कि आज वयोवृद्धता में भी कमलनाथ जी काम कर रहे है, क्या कमी है उनके पास है, सबकुछ है, लेकिन उनके हद्रय में प्रदेश को बदलने की जो टीस है, उस टीस के कारण आज वह दौड़ रहे है. कांग्रेसियों को अपने मतभेदो को भुलकर एक होने की जरूरत है, टिकिट किसी को भी मिले, हम उन्हंे जीताने का प्रयास करें. मैं तो यहां केवल यह इसलिए आया हूॅ कि जो मेरे बारे में कहते थे कि हमने उसकी राजनीति खत्म कर दिये है, अब मैं उन्हें बताना चाहता हुॅं, हमारी कीमत क्या है.  

जनाक्रोश रैली बैठक में उपस्थित कांग्रेसियों को जनाक्रोश यात्रा के बारे में बताते हुए विधायक सुश्री हिना कावरे ने कहा कि श्रीमती अनुभा मुंजारे और बोधसिंह भगत जी के आने से, अब हमें विश्वास हो चला है कि हम भाजपा को बराबर की टक्कर दे सकते है. उन्हांेने कहा कि जनाक्रोश यात्रा एक दिन में दो विधानसभा में पहुंचेगी. सभी विधानसभा में एक बड़ी सभा होगी. विधानसभा स्तर पर आप तय करें कि सभा कहां होगी और उसका विश्राम कहां होगा. ताकि विश्राम के दौरान विधानसभा के मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के साथी साथ हो और साथ सहभोज हो. उन्होंने कहा कि जनाक्रोश यात्रा मंे जनता का आक्रोश दिखाई दे, इसका हमें ध्यान रखना है.  

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक संजय उइके ने कहा कि चुनाव का समय आ गया है और विधानसभावार टिकिट को लेकर ब्लॉक अध्यक्षो, जिलाध्यक्षो से पूछा जा चुका है, लेकिन वर्तमान में पार्टी सर्वे को प्रमुखता दे रही है, सर्वे में जो जनता की आवाज होगा, उसी को पार्टी की टिकिट देगी और टिकिट किसी एक को मिलेगी. जिसे जिताने की जवाबदारी हम सबकी होगी, लेकिन कहीं भी इसके लेकर मतभेद ना बने, इसका हमें ध्यान रखना है, मैं विश्वास दिलाता हुॅं कि जो भी निष्ठावान तरीके से काम करेगा. सरकार बनने के बाद उसकी उपेक्षा नहीं होगी ओर उसका सम्मान और बढेगा और सरकार बनने के बाद उसे नये दायित्व भी देने का काम किया जायेगा.

सुजान धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस की बैठक में आगामी 26 सितंबर को बालाघाट जिले में गढ़ी से शाम 6 बजे प्रवेश करने वाली पार्टी की जनाक्रोश यात्रा के जिले में भ्रमण को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और इसको सफल बनाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान बैठक में जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी और सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख मौजूद थे.  


Web Title : CONGRESS LEADER BODH SINGH BHAGAT ATTACKED UNION MINISTER BISEN AT A MEETING OF THE PARTY ON MARCH 26.