कान्द्रीकला एवं नीलागोंदी से 31,500 रुपये का महुआ लाहन जप्त

बालाघाट. जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत 06 फरवरी को जिला आबकारी अधिकारी विनोद कुमार खटीक के मार्गदर्शन और सहा. जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम कान्द्रीकला एवं नीलागोंदी में छापमार कार्यवाही कर 31 हजार 500 रुपये का महुआ लाहन जप्त किया है.

आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर के सूचना पर वृत्त लांजी के अंतर्गत ग्राम कांद्रीकला एवं नीलागोंदी थाना किरनापुर के जंगल में 21 प्लास्टिक के बोरियों में भरा कच्ची शराब बनाने योग्य तैयार 525 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया है. मौके पर आस पास आरोपियों की पूछताछ की गई. आरोपियों के न मिलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) च के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है. महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया. इस कार्यवाही में लांजी वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक केशव उइके, मुख्य आरक्षक अनाराम नारनोरे और आरक्षक धनलाल लिल्हारे का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : MAHUA LAHAN JATTA OF RS 31,500 FROM KANDRKALA AND NILGONDI