संविधान फाउंडेशन का राज्यस्तरीय संविधान मेला आज, संविधान एक पवित्र ग्रंथ और अमूल्य दस्तावेज-अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम

बालाघाट. भारतरत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार होकर प्रस्तुत किया गया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को अंगीकार किया गया. जिसकी 73 वीं वर्षगांठ पर भारतीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन मुख्यालय में संविधान फाउंडेशन अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम के नेतृत्व मंे किया जा रहा है. जिसको लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम ने कहा कि हम भारतीय संवियाान और उसकी प्रस्तावना को देखते तो पता चलता है कि डॉ. बाबा साहब के मन में राष्ट्र और जनता के प्रति कितना राष्ट्रीयता का भाव और राष्ट्र की एकता-अखंडता का कर्तव्यनिष्ठा विद्यमान थी. संविधान एक पवित्र ग्रंथ और अमूल्य दस्तावेज है.   इस दौरान संविधान फाउंडेशन उपाध्यक्ष मनोज नानु सेवईवार, मंजुताई बोरकर, अजय मेश्राम, अशोक गोंडाने, अनिल डोंगरे, रमेश मोहबे सहित अन्य उपस्थित थे.

अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम ने बताया कि संविधान फाउंडेशन विगत 2011 से मुख्यालय मंे संविधान दिवस का आयोजन करते चला रहा है, इसी कड़ी में 29 नवंबर को भारतीय संविधान समारोह के तहत राज्यस्तरीय संविधान मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य बालाघाट आ रहे है. जो नागपुर से वारासिवनी, रामपायली होते हुए नेवरगांव वा पहुंचेंगे. जहां वे अमर शहीद अशोक मेश्राम के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. जिसके बाद वे लोहारा में आयोजित अनूसूचित जाति वर्ग के कार्यक्रम में शामिल होंगें. जहां से वे लालबर्रा के आमाटोला में आयोजित अनुसूचित जाति समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन करेंगे. जहां से वे बालाघाट के लिए रवाना होकर दोपहर 1 बजे कमला नेहरू प्रेक्षागृह में आयोजित मंचीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र राज्य के भारतीय सौर उर्जा महामंडल के स्वतंत्र संचालक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री राजकुमार बडोले, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, कार्यक्रम अध्यक्ष, आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, विशिष्ट अतिथि डोंगरगढ़ पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, प्रमुख वक्ता युवा नेत्री श्रीमती इंजी. मौसम हरिनखेड़े, संविधान प्रचारणी समिति अध्यक्ष पी. डी. भालाधरे, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर और विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे उपस्थित रहेंगे.

उन्होंने बताया कि यहां मंचीय उद्बोधन के उपरांत सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा और दीन-दुखियों को मदद करने वाले उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित किया जायेगा.  जिसके उपरांत दोपहर 3 बजे से जिले में पहली बार स्पेन के इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मेडिटेशन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है. जिसमें अपने बैंड और आर्केस्ट्रा के साथ स्पेन में संगीत की पढ़ाई करने वाले सिद्धार्थ सावंत बुद्ध के बताये गये मार्गो को संगीत के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे. जबकि रात्रि 10 बजे से नागपुर की सुप्रसिद्ध कव्वाला दीदी अंजली भारती और मुंबई के सुप्रसिद्ध कव्वाल राहुल शिंदे के बीच कव्वाली का जंगी मुकाबला संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें जिले के लोगों से शामिल होने की अपील संविधान फाउंडेशन अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम और साथियों ने की है.


Web Title : CONSTITUTION FOUNDATIONS STATE LEVEL CONSTITUTION FAIR TODAY, CONSTITUTION IS A HOLY BOOK AND INVALUABLE DOCUMENT CHAIRMAN PRAVEEN MESHRAM