कोरोना अपडेट: 111 मरीजों ने कोरोना को हराया, 31 मिले नये संक्रमित

बालाघाट. जिले के लिए राहत की खबर है कि जिले मंे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और आगामी दिनों में यदि ऐसे ही हालत रहे तो निश्चित ही जिले मंे कोरोना की रफ्तार थमने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू से निजात मिल जायेगी. 22 मई को जिले के 31 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 704 हो गई है. 22 मई को 111 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है. अच्छी बात यह है कि अब प्रतिदिन की रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है और प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 22 मई तक कुल 8821 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 8057 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 22 मई को 111 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में 22 मई तक 60 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 704 मरीजों में से 601 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 2 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 89 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 12 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 22 मई 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 28 हजार 313 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 88 मरीज भर्ती हैं. 22 मई को कोरोना टेस्ट के लिए 1251 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 22 मई को 1262 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.


Web Title : CORONA UPDATE: 111 PATIENTS BEAT CORONA, 31 GET NEW INFECTED