दीपल जैन ने हासिल किए चार गोल्ड मेडल

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 निवासी एडवोकेट जितेंद्र जैन और मोनिका जैन की बिटिया कुमारी दीपल जैन ने, महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज इंदौर से एमबीबीएस की डिग्री के दौरान किए गए उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर 29 नवंबर को एकेडमिक अवार्ड के रूप में चार गोल्ड मेडल हासिल किया. इंदौर में आयोजित एकेडमिक अवार्ड में दीपल जैन को सम्मानित किया गया. दीपल जैन को चार गोल्ड मेडल से सम्मानित होने पर सिंघई परिवार और नाना नानी की ओर से बधाई करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. दीपल ने यह उपलब्धि हासिल कर बालाघाट शहर सहित जिले का नाम रोशन किया है.


Web Title : DEEPAL JAIN WON FOUR GOLD MEDAL