जिला जनसंपर्क अधिकारी सहायक संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले ने किया पदभार ग्रहण

बालाघाट. खरगौन से स्थानांतरित होकर बालाघाट आये जिला जनसंपर्क अधिकारी सहायक संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले ने जिला जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया. 11 जनवरी 2012 को जनसंपर्क विभाग में सहायक संचालक के पद पर पुष्पेन्द्र वास्कले की पहली पदस्थापना अलीराजपुर थी. जहां वह दो सालों तक रहे. जिसके बाद दतिया, उज्जैन सिंहस्थ और विगत 7 सालों से खरगौन में जिला जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार संभाल रहे थे. विगत दिनों में जनसंपर्क विभाग के स्थानांतरित प्रक्रिया के तहत जिले से जिला जनसंपर्क अधिकारी अनिल पटले के स्थान पर सहायक संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले का स्थानांतरण किया गया था. जिसके बाद से उनके पदभार ग्रहण करने का इंतजार किया जा रहा था. एक जानकारी के अनुसार गत 23 सितंबर को जिला जनसंपर्क अधिकारी सहायक संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले ने पदभार ग्रहण कर लिया और रविवार 24 सितंबर से पूर्व की तरह पत्रकारों को जनसंपर्क समाचार मिलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई.  


Web Title : DISTRICT PUBLIC RELATIONS OFFICER ASSISTANT DIRECTOR PUSHPENDRA VASKALE TAKES CHARGE