दिव्या वाधवानी बनी मिसेस बालाघाट और सिल्की लोढ़ा बनी मिसेस रोटरी, जिले में पहली बार आयोजित महिलाओं की प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

बालाघाट. जिले में पहली बार रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के महिला संगठन दिवास द्वारा महिलाओं में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की मंशा से 13 नवंबर को नगर के वैद्य लॉन में मिसेस बालाघाट एवं मिसेस रोटरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मिसेस बालाघाट और मिसेस रोटरी में 19 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी सौन्द्रर्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

खास बात यह थी कि इस प्रतियोगिता को जज करने सब टीव्ही के ख्यातिलब्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों की कास्टयूम डिजाईनर सेलिब्रेटी फैशन डिजाईनर एवं स्टाईलिस्ट सोनिया सांची और आईएफए पेरिस में शामिल फैशन एवं कास्टयूम डिजाईनर तनिशा वैद्य पहुंची थी.  

मीडिया प्रभारी श्रीमती रोटे. हेमा वाधवानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती तृप्ता गुप्ता, श्रीमती मालविका ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती लता एलकर, श्रीमती कीर्ति नानो कावरे, श्रीमती भारती पारधी, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े बतौर अतिथि मंचासीन थी. अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरूआत भगवान गणेश की वंदना से की गई और अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया गया. बतौर कार्यक्रम अतिथियों ने महिलाओं की प्रतिभा को आगे लाने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही ऐसे आयोजन महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेंगे.  

जिसके बाद मिसेस बालाघाट और मिसेस रोटरी की प्रतियोगिता आरंभ की गई. जिसमें महिलाओं ने भारतीय संस्कृति के परिधानो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के 3 राउंड में प्रतिभागियों का प्रदर्शन, उनकी बौद्धिक क्षमता और परिधान का आंकलन कर आमंत्रित जज डिजाईनर सोनिया सांची एवं डिजाईनर तनिशा वैद्य ने अपना निर्णय दिया. जिसमें मिसेस बालाघाट का ताज श्रीमती दिव्या रोहित वाधवानी को पहनाया गया. जबकि इसी प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप श्रीमती नम्रता मृदुल दुबे और द्वितीय रनर अप श्रीमती नैना निखिल वाधवानी रही. इसी तरह मिसेस रोटरी का ताज श्रीमती सिल्की ऋषभ लोढा को पहनाया गया. जिसमें प्रथम रनर अप श्रीमती गुलशन सौरभ माहेश्वरी और द्वितीय रनर अप श्रीमती हीरल विक्रम त्रिवेदी रही. जबकि बेस्ट स्माईल का खिताब श्रीमती दिव्या रोहित वाधवानी, बेस्ट हेल्दी हेयर का खिताब श्रीमती डॉ. दीप्ति अंकित जैन और बेस्ट पर्सनालिटी का खिताब पवनदीप कौर जसमीतसिंघ छाबड़ा को दिया गया.  

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास अध्यक्ष रोटे. श्रीमती दिव्या वैद्य ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन महज अल्प अंतराल में ही सभी महिला साथियों की मेहनत से यह कार्यक्रम सफल रहा है. एक अच्छा अनुभव रहा और भविष्य में भी वह इस तरह के आयोजन को जारी रखेंगे. सचिव रोटे. श्रीमती पूनम सचदेव ने कहा कि महिला संगठन दिवास के गठन के बाद ही महिला संगठन सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करते चला आ रहा है, जहां विगत सितंबर में स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया था. वहीं महिलाओं की प्रतिभाओं को आगे लाने मिसेस बालाघाट और मिसेस रोटरी का सफल आयोजन रहा. भविष्य में महिला संगठन दिवास सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यो के माध्यम से अपने कार्य करेगा.

मिसेस बालाघाट श्रीमती दिव्या वाधवानी ने कहा कि परिवार और आयोजक महिला संगठन दिवास के सहयोग से आज यह पुरस्कार हासिल कर वह गदगद है. जहां परिवार ने हमें आगे बढ़ने से नहीं रोका, वहीं दिवास संगठन ने हमेशा ही प्रोत्साहित किया. जिसके बाद वह मंच पर पहुंची. जिसके लिए दिवास महिला संगठन का शुक्रिया अदा करती हूॅ. मिसेस रोटरी सिल्की लोढ़ा ने बताया कि बताया कि इस आयोजन की खास बात यह थी कि यह आयोजन केवल महिलाओं के लिए ही था. जिसमें प्रतिभागियों से लेकर दर्शक महिलायें थी. जिससे इस कार्यक्रम में सहभागिता को लेकर खासी उत्सुकता थी. शादी के 12 साल बाद मुझे यह खिताब हासिल कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. जिसमें परिवार और आयोजक संस्था दिवास का भरपूर सहयोग मिला. जिससे वह यह आयोजन में सफल हो सकी.  

कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संगठन दिवास अध्यक्ष रोटे. श्रीमती दिव्या वैद्य और सचिव रोटे. श्रीमती पूनम सचदेव, वीपी रोटे. श्रुति तिवारी, क्लब ट्रेनर रोटे. श्रीमती मेघा चोपड़ा, कोषाध्यक्ष रोटे. श्रीमती स्नेहा वैद्य, रोटे. श्रीमती रेणु वैद्य, रोटे. रोजी छाबड़ा, रोटे. नेहा वेगड़, रोटे. हेमा वाधवानी, रोटे. स्वीटी वैद्य, रोटे. गुलशन माहेश्वरी, रोटे. रीतु माहेश्वरी, रोटे. ममता राय, रोटे. ज्योति अग्रवाल, रोटे. विद्या गौतम, रोटे. हैप्पी छाबड़ा, रोटे. रंजीता अग्रवाल, रोटे. सुप्रीत कौर छाबड़ा, रोटे. रूपल बोथरा, रो. डॉ. मीरा अरोरा, रोटे. झरना बिसेन, रोटे. रजनी चौधरी, रोटे. भारती शरणागत, रोटे. कोमल परमानंदानी, रोटे. हीरा त्रिवेदी, रोटे. रश्मि बाघरेचा, रोटे. पूजा गुप्ता, रोटे. कुलजीत कौर डडियाल, रोटे. पिंकी गांधी सहित अन्य रोटेरियन महिला सदस्य उपस्थित थी.


Web Title : DIVYA WADHWANI BECOMES MRS BALAGHAT AND SILKY LODHA BECOMES MRS ROTARY, WOMEN SHOWCASE TALENT IN WOMENS COMPETITION HELD FOR THE FIRST TIME IN THE DISTRICT