हट्टा में 30 लाख रूपये की 20 हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

बालाघाट. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप जिले में शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में आज 04 फरवरी को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर ग्राम हट्टा में सामुदायिक भवन के सामने 09 लोगों द्वारा 20 हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया गया है. अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है.

हट्टा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों पर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि पर उनके द्वारा अवैध रूप से शराब खोरी और अन्य असामाजिक गतिविधियां की जाती थी. जिससे आमजन परेशान थे. अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही को एसडीएम के. सी. बोपचे, एसडीओपी लांजी, चार थानों का पुलिस बल, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी मलाजखंड एवं हट्टा, कोटवार एवं पटवारियों की उपस्थिति में अंजाम दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल होने से किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति नहीं बनी और शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाया गया.


Web Title : ENCROACHMENT REMOVED FROM 20,000 SQ FT OF GOVERNMENT LAND WORTH 30 LAKH RUPEES IN HATTA