फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों को छोड़ा बेसहारा, सरपंच और पंच ने मजदूरों को दिया खाद्यान्न

बालाघाट. औद्योगिक नगरी गर्रा स्थित अंबिका एलमुनियम फैक्ट्री में यूपी और बिहार के मजदूर काम करने आये थे, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सावधानी को लेकर किये गये लॉक डाउन के कारण वह नहीं जा सके. इस दौरान फैक्ट्री में भी काम बंद है. मजदूरों की मानें तो फैक्ट्री मालिक ने काम बंद होने के बाद उन्हें पिछले माह का भुगतान भी नहीं किया है, जिससे बाहर से काम करने आये इन मजदूरों के लिए भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. उन्होंने शासन, प्रशासन से मांग की है कि उन्हें हमारे क्षेत्र में पहुंचाने की मदद करे या फिर यही पर हमारी भोजन, पानी की व्यवस्था करें. मजदूरों ने बताया कि काम बंद होने के बाद न तो फैक्ट्री मालिक ने पिछले माह का वेतन भुगतान किया है और न ही वह इसी समय उनकी कोई मदद कर रहा है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद मजदूरों को ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रीना त्रिवेदी और पंच श्रीमती जुबेदा शाह द्वारा मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की गई. ताकि मजदूरो को इस कठिन समस्या में खाने की कोई दिक्कत न हो. बहरहाल अब देखना है कि प्रशासन इन मजदूरों की मदद के लिए कब खड़ा होता है.


Web Title : FACTORY OWNER LEAVES WORKERS DESTITUTE, SARPANCH AND PUNCH GAVE FOOD GRAINS TO LABOURERS