जनसंपर्क कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 तारकेश्वर प्रसाद एवं बीज निगम प्रबंधक जनार्दन सिंह को सेवानिवृत्ति पर दी गई बिदाई

बालाघाट. जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 तारकेश्वर प्रसाद के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो जाने पर उन्हें 01 नवंबर को भावभीनी बिदाई दी गई. इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य बीज निगम बालाघाट के जिला प्रबंधक जनार्दन सिंह के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो जाने पर उन्हें भी बिदाई दी गई. जिला जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए श्री प्रसाद एवं श्री सिंह का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया और उनके स्वस्थ्य, सुखी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार पटले, जिला विपणन अधिकारी देवेन्द्र यादव, जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारी सुखनंदन सिंह मड़ावी, श्रीमती बिराजो मरकाम, सोशल मीडिया हेंडलर भोलाराम रहांगडाले, फोटोग्राफर सरजूप्रसाद वाघमारे, आकाश वाघमारे, आदिवासी विकास विभाग के सहायक ग्रेड-3 अमित कुम्हरे, रामकिशन बारेवार उपस्थित थे.


Web Title : FAREWELL GIVEN ON RETIREMENT TO ASSISTANT GRADE II TARAKESWAR PRASAD AND SEED CORPORATION MANAGER JANARDHAN SINGH OF PR OFFICE