शैला के जरूरतमंद आदिवासी बैगा परिवारों के लिए पहुंचाई गई खाद्य सामग्री

बालाघाट. राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे को गत दिवस सूचना प्राप्त हुई थी कि विगत नौ माह से जनपद पंचायत परसवाड़ा के ग्राम पंचायत शैला में आदिवासी बैगा परिवार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गये लॉकडाउन में गरीबी से जीवन यापन करने को मजबूर है. शैला के आदिवासी बैगा परिवार राशन नहीं मिलने से दलिया की पेज, कंदमूल, जंगली फल, फूल खाकर जीवन यापन कर रहे है.

मंत्री कावरे ने इस सूचना के मिलते ही अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि ग्राम शैला पहुंचकर तत्काल जरूरतमंद लोगों के लिए अनाज, सब्जी की व्यवस्था की जाये. मंत्री श्री कावरे की पहल पर उनके कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार मानव सेवा में हाथ बढ़ाते हुए शासन की गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम शैला पहुंचकर वहां के जरूरतमंद लोगो को चिन्हित कर उन्हें एक महीने का राशन, दाल, चना, तेल, नमक, मीर्च, हल्दी सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है. इसके साथ ही त्रिकूट काढ़ा एवं उच्च बुखार से ग्रसित लोगों को कोरोना किट भी वितरित की गई है. ग्राम शैला के जरूरतमंद आदिवासी परिवारों को मदद पहुंचाने में कार्यकर्ता विमलचंद कोचर, नारायण जयसवाल, महेन्द्र तिवारी, कमलेश सेलोकर, मुनेश बंशपाल, मनोज ब्रम्हे, सिद्धार्थ जैन, विनीत साकरे, पीयूष कोचर उपस्थित थे.


Web Title : FOOD ITEMS DELIVERED TO NEEDY TRIBAL BAIGA FAMILIES OF SHAILA