पूर्व मंत्री बिसेन दंपत्ति ने लगाया बूस्टर डोज

बालाघाट. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता फ्रंट लाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को कोविड वैकसीन का प्रिकाशन डोज (बूस्टर डोज) लगाने का निर्णय लिया गया है. जिसकी शुरूआत 10 जनवरी से हो गई है.

इसी कड़ी में पूर्व मंत्री एवं आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने आज प्रिकाशन डोज (बूस्टर डोज) लगाया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप उपस्थित थे.  

पूर्व मंत्री एवं आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने 60 वर्ष से अधिक की आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों से भी अपील की गई है कि वे कोविड वेक्सीन का  प्रिकाशन डोज शीघ्र लगवायें और अपनी स्वयं की सुरक्षा के साथ ही परिवार के अन्य को भी संक्रमण से बचायें. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसलिए इससे बचाव को लेकर कोरोना का वेक्सीनेशन अवश्य करायें. साथ ही 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवा भी अपना वेक्सीनेशन करवा ले.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने जिले के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाईन वर्कर के अंतर्गत आने वाले राजस्व विभाग, नगर पालिका, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस के जवानों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड वेक्सीन का प्रिकाशन डोज शीघ्र लगवायें.  

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि स्वासथ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाईन वर्कर तथा 60 वर्ष या अधिक आयुवर्ग के कॉमर्बिड अर्थात हाईपर टेंशन, डायबिटिज, केंसर आदि गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों को कोविड वैक्‍सीन का प्रिकाशन डोज दिया जा रहा है. कोविड-19 टीके का दूसरा डोज लगने के बाद जिनके 9 माह पूर्ण होते आयेंगे, उनको प्राथमिकता से प्रिकॉशन डोज लगाया जाना है. हितग्राहियों को वही प्रिकाशन डोज लगेगा जो दूसरे डोज में लगाया गया था.


Web Title : FORMER MINISTER BISSEN COUPLE ADMINISTERS BOOSTER DOSE