बैहर में 01 एवं मलाजखंड में 04 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त

बालाघाट. नगर परिषद बैहर के 15 एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड के 24 पार्षदों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर तक प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की आज 13 सितम्बर को जांच की गई. जांच के दौरान बैहर में 01 प्रत्याशी एवं मलाजखंड में 04 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिये गये है. नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान चुनाव प्रेक्षक अरूण कुमार रावल भी मौजूद थे.

बैहर में 65 प्रत्याशी और मलाजखंड में 84 प्रत्याशी

नगर परिषद बैहर के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए कुल 66 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है. आज 13 सितम्बर को जांच के दौरान वार्ड क्रमांक-14 की प्रत्याशी रेखा भगत का नाम निर्देशन पत्र अन्य पिछड़ा वर्ग का मध्यप्रदेश के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण निरस्त कर दिया गया है. इस प्रकार नगर परिषद बैहर में अब कुल 65 प्रत्याशी है. इनमें 30 पुरूष एवं 35 महिला प्रत्याशी हैं.

नगर पालिका परिषद मलाजखंड के 24 पार्षदों के निर्वाचन के लिए कुल 88 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है. आज 13 सितम्बर को जांच के दौरान जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण निर्दलीय माया वरकड़े, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रिती कुमरे, निर्दलीय बिरसिंह एवं आम आदमी पार्टी के प्रकाश उईके का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया है. इस पर मलाजखंड में अब कुल प्रत्याशी 84 है.

15 सितम्बर को 03 बजे तक ले सकते हैं नाम वापस

चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 15 सितम्बर को दोपहर 03 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेगें. नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 15 सितम्बर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा और 27 सितम्बर को प्रातः 07 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा. मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 सितम्बर को प्रातः 09 बजे से की जायेगी. नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड के निर्वाचन ईव्हीएम मशीन से कराये जायेंगें. नगर परिषद बैहर में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गये है. इसी प्रकार नगर पालिका परिषद मलाजखंड के 24 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 38 मतदान केन्द्र बनाये गये है. नगर परिषद बैहर में 12 हजार 411 एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड में 25 हजार 730 मतदाताओ को मताधिकार प्राप्त है.


Web Title : FORMS OF 01 CANDIDATES IN BAIHAR AND 04 CANDIDATES IN MALAJKHAND CANCELLED