जीआरपी पुलिस ने गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाया

बालाघाट. रेलवे पुलिस चौकी कर्मियों द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान स्टेशनों में होने वाली भीड़भाड़ में रेलवे स्टेशन एवं ट्रेन चेकिंग की जा रही है. गत दिवस रेलवे चौकी प्रभारी के. पी. शुक्ला द्वारा रात्रि में हमराह स्टॉफ के साथ स्टेशन में रेलवे चेकिंग के दौरान ट्रेन क्रमांक 78809 गोंदिया-कटंगी पैसेजर ट्रेन की चेकिंग के दौरान ट्रेन की बोगी में यात्रियांे के बीच एक 10 वर्षीय बालक डरा, सहमा बैठा था. जिससे पूछताछ करने पर उसने अपनाम आकाश पिता मानीराम पांचे बताया. जिसने बताया कि वह वारासिवनी थाना अंतर्गत मंगेझरी का रहने वाला है. जो दुर्गाजी देखने वारासिवनी से बालाघाट आया था. जो ट्रेन में बैठने के बाद भटक गया था. रेलवे पुलिस को पता चला कि पहली बार बालक के ट्रेन में बैठने के कारण वह जानकारी के अभाव में गोंदिया चला गया था, जहां भी वह डर के कारण नीचे नहीं उतरा और वापसी ट्रेन से बालाघाट आ गया. जिसे पुलिस ने सुरक्षित रूप से अपने पास रखकर उसके परिजनों को बालक आकाश के बारे में जानकारी दी गई.  

रेलवे पुलिस चौकी पहुंचे पिता मानिकराम पांचे ने बताया कि बालक आकाश 5 अक्टूबर से लापता था. जिसकी तलाश करने पर कहीं नहीं मिलने पर उसकी गुमशुदगी की जानकारी वारासिवनी थाने में दर्ज कराई थी. जिसकी वारासिवनी पुलिस भी तलाश कर रही थी.  

जबलपुर रेंज के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा रेलवे थाने और चौकियो में गुम बालकों के दस्तयाबी के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान के तहत बालाघाट रेलवे चौकी पुलिस ने विशेष निगरानी करते हुए ट्रेन से लापता बालक को तलाश के बाद दस्तयाब किया गया. जिसके बाद बालक आशीष को परिजनों को सौंप दिया गया. जिसमें रेलवे चौकी प्रभारी के. पी. शुक्ला, प्रधान आरक्षक छोटेलाल झारिया, संजय एडविन, वरिष्ठ आरक्षक राकेश गढ़पाल, भूपेन्द्र चौधरी, हनुमतसिंह, महिला आरक्षक सीमा गजभिये का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : GRP POLICE REININSTATE MISSING CHILD WITH FAMILY