हॉकी महाकुंभ: आज खेले जायेंगे सेमीफायनल मैच, आज होगी फायनल मैच के लिए होगी बैंगलुर बनाम करनाल और करमपुर बनाम पुणे के बीच भिड़ंत

बालाघाट. 43 स्व. नारायणसिंह अभा स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता में आज छटवें दिन 17 दिसंबर को 4 क्वार्टर फायनल मैच खेले गये. प्रातः 11 बजे से खेले गये मैच में करनाल, पुणे, करमपुर और बैंगलोर ने मैच जीतकर प्रतियोगिता के सेमीफायनल में प्रवेश किया. आज प्रतियोगिता में दो सेमीफायनल मैच खेले जायेंगे.  

नगरपालिका के हॉकी मैदान में आयोजित नारायणसिंह स्मृति अभा स्वर्ण हॉकी प्रतियोगिता में पांचवे दिन खेले गये मैच में बतौर अतिथि सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनी, वरिष्ठ पत्रकार उमेश बाघरेचा, प्रियंक वर्मा, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, पार्षद सरिता सोनेकर, गौरी राजेश लिल्हारे, यासीन खान  सहित नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, महासचिव विजय वर्मा मौजूद थे.  

करनाल, पुणे, करमपुर और बैंगलोर ने दर्ज की जीत

स्व. नारायण सिंह स्मृति गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के आज छटवे दिन 4 मैच खेले गये. जिसमें दिन का पहला मैच करनाल बनाम भोपाल के बीच खेला गया. जिसमें करनाल ने संघर्षपूर्ण मैच में प्रतिद्वंदी टीम भोपाल को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश किया. जबकि दूसरा मैच पुणे और मुंबई के बीच खेला गया. जिसमें पुणे ने 3-0 से मुंबई को पराजित कर जीत दर्ज की. इसी तरह तीन का तीसरा मैच करमपुर बनाम राजनांदगांव के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण इस मैच की समाप्ति के एक मिनट पहले, करमपुर ने एक गोल कर राजनांदगांव को पछाड़कर सेमीफायनल में प्रवेश किया. दिन का अंतिम मैच का मुकाबला एकतरफा ही रहा और फर्स्ट हॉफ में चार गोल एवं सेकंड हॉफ में एक गोल कर बैंगलोर ने दुर्ग को पराजित कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया. 5-0 से यह मैच जीतकर बैगलोर प्रतियोगिता की चौथी सेमीफायनल टीम बनी.  

आज खेले जायेंगे सेमीफायनल मैच

स्व. नारायण सिंह स्मृति गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता के आज 18 दिसंबर को सातवे दिन 2 सेमीफायनल मैच खेले जायेंगे. पहला सेमीफायनल मैच दोपहर 2 बजे मैच करमपुर बनाम पुणे और दूसरा सेमीफायनल मैच बैंगलोर बनाम करनाल के बीच खेला जायेगा.  

खेलप्रेमियों और दर्शकों से उपस्थिति की अपील 

नगरपालिका स्कूल के हॉकी मैदान में खेली जा रही 43 वीं नारायणसिंह स्मृति अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में दिग्गज टीमों के बीच होने वाले मैच में खेलप्रेमियो और दर्शकों से मैच देखने उपस्थिति की अपील नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, महासचिव विजय वर्मा, वित्त प्रबंधन अध्यक्ष इंजी. मौसम हरिनखेरे, सचिव मकरंद अंधारे, कोषाध्यक्ष तुषार मानकर, अशोक मोदी, सुनील ढोक, वामन उके, विनोद साव, राजकुमार शांडिल्य, राजेश सेवईवार, हीरालाल नागोसे, रमेश उके, सुशील वर्मा, सुब्रत राय, ब्रजेश मिश्रा, चीनु गंगवानी, गोपाल धुर्वे, गोपाल वर्मा, पहलाज गंगवानी, रमेश इंगले, बॉबी नायडु सहित अन्य पदाधिकारियों ने की है.


Web Title : HOCKEY MAHAKUMBH: FINAL MATCH TO BE PLAYED TODAY FOR FINAL MATCH BETWEEN BANGALORE VS KARNAL AND KARAMPUR VS PUNE