कांग्रेस की गारंटी को उनके नेता नहीं मानते तो जनता क्या मानेगी-मंत्री पटेल, प्रदेश में 29 सीटो पर किया जीत का दावा, खैरी पटाखा कांड की मांगी पूरी रिपोर्ट

बालाघाट. एक दिवसीय प्रवास पर 14 मार्च को बालाघाट पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, अपने निर्धारित प्रेस मुलाकात के समय से दो घंटा विलंब से पहुंचे.  भाजपा कार्यालय में प्रेस से मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने विकसित भारत संकल्प को लेकर विस्तार से प्रेस को जानकारी दी. वहीं प्रेस के सवालों का जवाब भी दिया. कांग्रेस द्वारा महिलाओ के लिए ऐलान की गई  नारी न्याय गारंटी के सवाल पर मंत्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी हो ही नहीं सकती. जिस गारंटी को कांग्रेस के नेता नहीं मानते, उसे जनता क्या मानेगी. देश की जनता ने अनुभव कर लिया है कि जो कांग्रेस कहती है वह कतई करती नहीं है. उन्होंने प्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतने का दावा किया.  

बालाघाट खैरी पटाखा विस्फोट कांड के सवाल पर मंत्री पटेल ने भरोसा दिलाया कि मीडिया जो कहता है हम उसे संज्ञान में लेते है और इस मामले को भी वह संज्ञान में लेकर प्रकरण को निकालेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2014 से बेस नहीं बढ़ाया गया था, जो इस बार हमने किया है. असंगठित और औद्योगिक क्षेत्र में कुशल और अकुशल श्रमिकों के बेस में परिवत्रन किए है. चूंकि अभी श्रम विभाग में मेन पॉवर की कमी है. जिसके पूरा होते ही हम निचले स्तर तक जाएंगे.


Web Title : IF THEIR LEADERS DO NOT ACCEPT THE GUARANTEE OF CONGRESS, THEN WHAT WILL THE PEOPLE BELIEVE: MINISTER PATEL, CLAIMS VICTORY IN 29 SEATS IN THE STATE, DEMANDS FULL REPORT ON KHAIRI CRACKER SCANDAL