दमोह में विवाद की गूंज, घटनास्थल पर पुलिस रही मौजूद, कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया आरोप, हार की डर से भाजपा धमका रही

बालाघाट. वैसे तो पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन ग्रामीण थाना अंतर्गत बगदर्रा में दो पक्षों की बीच विवाद की वजह चुनाव बताई जा रही है, हालांकि इस मामले को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं  जिले के बैहर विधानसभा अंतर्गत दमोह में विवाद की गंूज सुनाई दी. यहां से देरशाम सोशल मीडिया मंे विरोध की गूंज को लेकर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बताया जाता है कि यह विरोध कथित तौर से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष की ओर से कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता को मारे जाने के बाद उपजा है, हालांकि पुलिस और एडीएसपी बैहर मीणा ने स्वयं घटनास्थल में मौजूद होने की बात एक मीडिया ग्रुप से चर्चा में कही. हालांकि पूरी घटना का माजरा सामने नहीं आ सका है लेकिन इस मामले में बैहर के कांग्रेस प्रत्याशी संजय उईके ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी हार की डर से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमका रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है. जो सरासर गलत है. हालांकि इस मामले में जब हमने भाजपा प्रत्याशी भगतसिंह नेताम से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. फिलहाल पूरा मामला क्या है, यह तो पुलिस से चर्चा के बाद ही साफ हो पाएगा लेकिन चुनाव के बाद इस तरह का विरोध, कहीं ना कहीं, शांतिपूर्ण रहे मतदान के माहौल को अशांत करने जैसा है.


Web Title : IN DAMOH, THE POLICE WERE PRESENT AT THE SPOT, THE CONGRESS CANDIDATE ALLEGED THAT THE BJP WAS THREATENING HIM FOR FEAR OF DEFEAT.