देररात तक मतगणना स्थल पहुंचे मतदान दल, ईव्हीएम को कराया जमाया, स्ट्रांग रूम में जमा हुई ईव्हीएम

बालाघाट. जिले में 17 नवंबर को जिले की 06 विधानसभा सीटो पर हुए मतदान के बाद मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल ने मुख्यालय स्थित पॉलीटेक्निक के मतगणना स्थल का रूख किया. जहां देररात तक मतदान दलो का आना जारी रहा. हालांकि नक्सल प्रभावित लांजी, बैहर और परसवाड़ा में अपरान्ह तीन बजे मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को प्रत्याशी या उसके अभिकर्ता के समक्ष सील कर मतदान कर्मियों ने जिला निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्था के साथ सुरक्षित तरीके से वोटों से भरी ईव्हीएम को मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक पहुंचकर जमा कराया. जिले के सभी 1675 मतदान केन्द्रो की ईव्हीएम को सुरक्षित तरीके से विधानसभावार मतदान केन्द्रो में स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया. जहां देररात तक मतदान कर्मी और निर्वाचन में लगा अमला मौजूद रहा. स्ट्रांग रूम में जमा ईव्हीएम को अब आगामी 03 दिसंबर को मतगणना के दिन निकाला जाएगा. गौरतलब हो कि इस बार जिले की सभी विधानसभा में बंफर वोटिंग हुई है. एक जानकारी के अनुसार जिले में इस बार सभी विधानसभा सीटो पर मतदाताओं ने मतदान कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिससे जिले में इस बार बीते 2018 के चुनाव से ज्यादा 84. 15 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. हालांकि इस मतदान प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी हो सकमहिलाओं के मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा. वहीं युवा मतदाताआंे ने भी खुलकर सरकार चुनने के लिए मतदान किया. ती है. जिले में पुरूषों की अपेक्षा 


Web Title : POLLING TEAMS ARRIVE AT COUNTING CENTRES TILL LATE NIGHT, EVMS INSTALLED IN STRONG ROOM