प्रभारी मंत्री सिंह ने कमलनाथ को बताया बड़ा नेता, कहा बालाघाट में हर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं, बालाघाट में शुगर फैक्ट्री लगाने का होगा प्रयास

बालाघाट. एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे, प्रदेश के परिवहन और स्कूल शिक्षा तथा जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को सांसद निवास पर पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की. जिसके बाद वह कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में शामिल हुए. जिसमें शिक्षा, उपार्जन और अन्य विषयों की समीक्षा की. पहली बार प्रभारी मंत्री बनने के बाद बालाघाट पहुंचे मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा की.  इस दौरान उन्होंने कहा कि बालाघाट मंे हर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाए है. मुख्यमंत्री का लक्ष्य ही है कि हम विकास को राज्य स्तर से लेकर जिलास्तर और स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि जिले में शुगर इंडस्ट्रीज की संभावनाए है. किसान, गन्ना बोए तो यहां के सिंचाई का बेहतर उपयोग होगा.  

धान का कटोरा कहे जाने वाले बालाघाट जिले में धान उपार्जन के बाद यहां भंडारण क्षमता की कमी को स्वीकारते हुए कहा कि जिले में भंडारण की क्षमता नहीं है. उन्होंने कहा कि वेयर हाउस के बढ़ाए जाने से ना केवल रोजगार मिलेगा बल्कि शासन की स्कीम का लाभ भी मिलेगाा. इस पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले प्रयास किए गए थे लेकिन सफलता नहीं मिली, लेकिन यह भी सही नहीं है कि असफल होने पर वह काम नहीं हो सकता.  प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि यदि पत्रकार, पारदर्शी पूर्ण तरीके से काम करते है तो उनकी भूमिका निर्णायक होती है, उन्होंने आश्वस्त किया कि संवाद हमेशा बना रहेगा. पत्रकारों के  सवाल पर मंत्री सिंह ने कहा कि सीएम राईज स्कूल में बस संचालन को लेकर हमने दो बार टेंडर निकाले लेकिन उसके उत्साजनक परिणाम नहीं मिले. जिसके बाद हमने इसे स्थानीय स्तर पर बसों को तय करने के बारे में सोचा है ताकि छोट बस संचालकों को इसका फायदा मिल सके. पत्रकारों की समाज में भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यदि पत्रकारिता पारदर्शी हो तो उसकी भूमिका निर्णायक हो जाती है.  

जिले के कुछ स्कूलो में फर्जी सीबीएसई की मान्यता मामले में उन्होंने कहा कि इस पर जुर्माना किया है, मान्यता रद्ध करने से यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा में व्यध्यान होगा, लेकिन कार्यवाही होगी यह निश्चित है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 15 दिन स्कूल शिक्षा विभाग, सभी स्कूलों की जांच के साथ ही शासन की शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को छिंदवाड़ा मॉडल से सीखने के दिए गए बयान पर कहा कि कमलनाथ वरिष्ठ नेता है, जिसके बाद हंसकर उन्होंने चुप्पी साध ली.


Web Title : IN CHARGE MINISTER SINGH CALLED KAMAL NATH A BIG LEADER, SAID THAT THERE ARE IMMENSE POSSIBILITIES OF DEVELOPMENT IN EVERY SECTOR IN BALAGHAT