निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को मिली थाना और चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थापना, अधिकांश उपनिरीक्षकों को मिला थाने का प्रभार, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश

बालाघाट. बालाघाट से स्थानांतरित होकर गए पुलिस निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के स्थान पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वार रक्षित निरीक्षकों में तैनात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को थाना और चौकी का प्रभार सौंपा गया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेशानुसार निरीक्षक सुखदेवसिंह धुर्वे को थाना प्रभारी परसवाड़ा से थाना प्रभारी गढ़ी में पदस्थ किया गया है. इसी तरह रक्षित निरीक्षक में तैनात निरीक्षक सुनील उईके को मलाजखंड थाना प्रभारी, रेवलसिंह बरडे को थाना प्रभारी बिरसा, नितिन पटले को थाना प्रभारी अजाक, संजय कुमार इक्का थाना प्रभारी खैरलांजी, रामसिंह पटेल थाना प्रभारी ग्रामीण, उपनिरीक्षक छत्रपालसिंह बैस को थाना प्रभारी किरनापुर, अविनाश कुमार राठौर को थाना प्रभारी परसवाड़ा, हेमंत शर्मा को थाना प्रभारी भरवेली, दीपक त्रिपाठी को थाना प्रभारी चांगोटोला, राजकुमारसिंह रघुवंशी को थाना प्रभारी बैहर, आकाश शर्मा को थाना प्रभारी यातायात, प्रमोद कश्यम को चौकी प्रभारी रजेगांव, अनुरागसिंह भदौरिया को चौकी प्रभारी उकवा, धर्मेन्द्रसिंह जोनेवर को चौकी प्रभारी डोरा, साधूसिंह गुर्जर को चौकी प्रभारी चरेगांव, अभिषेकसिंह तोमर को चौकी प्रभारी मछुरदा, रूद्रशरण मिश्रा को चौकी प्रभारी किन्ही और उपनिरीक्षक अभिलाष कुमार मिश्रा को प्रभारी कंट्रोल रूम और सायबर नोडल थाना के प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है. जिन्हंे 7 फरवरी तक थाना और चौकी में आमद देकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है.  


Web Title : INSPECTORS AND SUB INSPECTORS GOT POSTING AS POLICE STATION AND OUTPOST IN CHARGE, MOST OF THE SUB INSPECTORS GOT CHARGE OF THE POLICE STATION, SUPERINTENDENT OF POLICE ISSUED ORDERS