बालाघाट से होकर रवाना होगी अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन, 10 फरवरी को बालाघाट पहुंचेगी पहली आस्था ट्रेन बालाघाट

बालाघाट. 22 जनवरी को भगवान रामलला की अयोध्या मंे बने भव्य राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद, अयोध्या में भक्त, दर्शन करने पहुंचने लगे है. जिसको लेकर मोदी सरकार ने, भक्तों के लिए देश भर में अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, इसी कड़ी में 5 आस्था स्पेशल ट्रेन बालाघाट से होकर अयोध्या के लिए रवाना होगी.  

पहली आस्था स्पेशल ट्रेन क्रमांक 06154 कोयंबटूर से 8 फरवरी को रवाना होगी. जो 10 फरवरी की अलसुबह 2. 02 मिनट पर बालाघाट पहुंचेगी. यहां दो मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन अयोध्या गंतव्य के लिए रवाना होगी. इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 06158 कोचिवली से 9 फरवरी को रवाना होकर 11 फरवरी को अल सुबह 2. 02 बजे बालाघाट, 06151 त्रिपुरा से 11 फरवरी को रवाना होकर 12 फरवरी को 2. 02 बजे बालाघाट, 06152 इरोड़ से 11 फरवरी को रवाना होकर 13 फरवरी को 2. 02 बजे बालाघाट, 06153 सेलम से 12 फरवरी को रवाना होकर 14 फरवरी को 2. 02 बजे बालाघाट और 06154 कोयंबटूर से रवाना होकर 15 फरवरी को 2. 02 बजे बालाघाट पहुंचेगी.  

वहीं अयोध्या से वापसी ट्रेन क्रमांक 06154 अयोध्या से 12 फरवरी को रवाना होकर 13 फरवरी को प्रातः 7. 20 बजे बालाघाट पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 06158 अयोध्या से 13 फरवरी को रवाना होकर 14 फरवरी को प्रातः 7. 20 बजे बालाघाट, 06151 अयोध्या से 15 फरवरी को प्रातः 7. 20 बजे बालाघाट, 06152 अयोध्या से 15 फरवरी को रवाना होकर 16 फरवरी को प्रातः 7. 20 बजे बालाघाट, 06153 अयोध्या से 16 फरवरी को रवाना होकर 17 फरवरी को प्रातः 7. 20 बजे बालाघाट और 06154 अयोध्या से 17 फरवरी को रवाना होकर 18 फरवरी को प्रातः 7. 20 बजे बालाघाट पहुंचेगी.  रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार देश के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होकर बालाघाट से गुजरने वाली इस आस्था ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियांे को ऑनलाईन टिकिट बुक करानी होगी.  

जेडआरयूसी सदस्य मोनिल जैन ने अयोध्या में बने भव्य राममंदिर के दर्शनार्थ जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन के नाम से प्रारंभ इस सुविधा के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार जताते हुए कहा कि देश के पांच सौ वर्षाे बाद अयोध्या में भगवान रामलला को विराजमान करने के बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने दर्शनार्थियों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन, देशवासियों को समर्पित की है. ताकि देश का हर नागरिक आस्था स्पेशल ट्रेन से इस भगवान रामलला के पूज्यनीय स्थल का दर्शन कर सके. जिसका लाभ बालाघाट से अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थियों को भी मिलेगा.


Web Title : AYODHYA AASTHA SPECIAL TRAIN WILL LEAVE FROM BALAGHAT, THE FIRST AASTHA TRAIN WILL REACH BALAGHAT ON FEBRUARY 10