विधायक बिसेन ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का तत्काल मुआवजे देने के दिए निर्देश

बालाघाट. रविवार को अचानक आई आंधी-तूफान, बरसात और प्राकृतिक आपदा से विकासखंड लालबर्रा की जाम, बहेगांव इत्यादि जगह सहित जिले के अन्य ग्रामों में बड़ी तादाद में नुकसान हुआ है. जहां घरों की छत उड़ गई तो पेड़-पौधे भी उखड़ गए और बिजली के पोल भी धराशाई हो गए. जिससे प्रभावित लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात की सूचना मिलते ही सरकारी काम के सिलसिले में भोपाल प्रवास पर गए प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने तत्काल जिला कलेक्टर और अनुविगीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी को दूरभाष पर निर्देश दिए कि यहां हुई क्षति का आकलन कर राजस्व भू-संहिता की धारा 6-4 के तहत मुआवजे की कार्यवाही तत्काल की जाए. ताकि पीड़ितों को जल्द फौरी राहत इस कोरोना के संकट काल में मिल सके. साथ ही श्री बिसेन ने क्षतिग्रस्त हुई बिजली पोलों के स्थान पर नए पोल लगाए जाने और विद्युत लाइन का मरम्मतीकरण करवाए जाने की बात कही. विधायक बिसेन ने विपदा से ग्रसित जनों से धैर्य और धीरज बनाए रखने की गुजारिश करते हुए कहा कि आप किंचित भी चिंतित ना हो आपके साथ इस मुसीबत के समय आपका विधायक और आपकी प्रदेश सरकार मुस्तैदी से साथ खड़ी है.


Web Title : MLA BISEN DIRECTS IMMEDIATE COMPENSATION FOR DAMAGE CAUSED BY NATURAL CALAMITY