बैहर में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों से वसूली गई 3000 रुपये की राशि

बालाघाट. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लगातार प्रयास शासन द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में आज दिनांक 01 जून को श्री गुरु प्रसाद, अनुविभागीय अधिकारी (रा0) बैहर द्वारा राजस्व व नगर परिषद बैहर की संयुक्त टीम बनाकर बाजार बसाहट एवं शहर के वार्डो का औचक्क निरीक्षण किया गया.  

जिसमे शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वाले तथा अपनी दुकानों, सड़को पर गंदगी करने वाले न्यूसेंस तथा पान मसाला इत्यादि खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालो पर जुर्माना किया जाकर जुर्माने की कुल राशि 3000 रु0 अमले द्वारा वसूली गई तथा सख्त हिदायत दी गई कि वह पुनः ऐसा प्रयास न करे. सख्ती से लॉक डाउन नियमो का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे. संयुक्त टीम में तहसीलदार श्रीमती ज्योति ठाकुर, नपा सीएमओ आर. के. कुर्वेती, उपयंत्री सुश्री ज्योति मेश्राम, रा. उप. निरी. अम्बिका प्रसाद त्रिपाठी, रमेश पटले, श्रीमती सोनल साहू, गजेन्द्र मेरावी, नीरज शर्मा, वीरेंद्र अहिरवार, रविन्द्र वासनिक, सागर राठौर, मोहन चौधरी, विपिन चौधरी उपस्थित थे.

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने एवरग्रीन रस बहार से गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने

बालाघाट. खाद्य सुरक्षा प्रशासन टीम बालाघाट द्वारा आज 01 जून को सर्किट हाउस रोड धर्म ज्वेलर्स के पास स्थित एवरग्रीन रस बहार खाद्य प्रतिष्ठान का औचक्क निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान खाद्य विक्रेता के पास खाद्य सामग्री विक्रय हेतु वैद्य पंजीयन पाया गया. निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन के समय आउटडेटेड हुई खाद्य सामग्री को स्टोर रूम में अलग से संग्रहित कर विक्रय ना करने के लिए पर्ची लगाई पाई गई. विभिन्न खाद्य सामग्रियों की जांच के दौरान खाद्य सामग्री उचित एवं खाने योग्य पाई गई. गुणवत्ता की शंका से जांच के लिए टोस्ट एवं बिस्किट के नमूने लिए गए एवं राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए. विक्रेता द्वारा बताया गया की लॉक डाउन के चलते फलों का रस एवं जूस का विक्रय भी प्रारंभ नहीं किया गया है. इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे एवं श्रीमती संध्या मार्को उपस्थित थी.


Web Title : RS 3000 RECOVERED FROM SPITTING IN PUBLIC PLACES IN BAIHAR