मिसेस बालाघाट और मिसेस रोटरी आयोजन 13 को

बालाघाट. भारतीय संस्कृति परिधानो में महिलाओं के लिए रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के महिला संगठन दिवास द्वारा आगामी 13 नवंबर को मिसेस बालाघाट एवं मिसेस रोटरी कार्यक्रम का आयोजन नगर के वैद्य लॉन में आयोजित किया गया है. जिसमें प्रतिभागियों की तैयारियां भी प्रारंभ हो गई है. महिलाओं के मिसेस बालाघाट एवं मिसेस रोटरी आयोजन को लेकर महिला संगठन दिवास अध्यक्ष रोटे. श्रीमती दिव्या वैद्य और सचिव रोटे. श्रीमती पूनम सचदेव ने बताया कि यह आयोजन पूर्णतः महिलाओं के आयोजित किया गया है, ताकि घर के साथ ही महिलाओं को अपनी प्रतिभा के लिए मंच मिल सके. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में महिला प्रतिभागियों को जज करने सब टीव्ही के ख्यातिलब्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों की कास्टयूम डिजाईनर सेलिब्रेटी फैशन डिजाईनर एवं स्टाईलिस्ट सोनिया सांची और आईएफए पेरिस में शामिल फैशन एवं कास्टयूम डिजाईनर तनिशा वैद्य आ रही है, जो प्रतिभागियों को जज कर मिसेस बालाघाट एंड मिसेस रोटरी का निर्णय देगी.  

मीडिया प्रभारी रोटे. श्रीमती हेमा वाधवानी ने बताया कि 13 नवंबर शनिवार को मिसेस बालाघाट एंड मिसेस रोटरी का आयोजन अपरान्ह 4 बजे प्रारंभ होगा. जिस आयोजन में केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जायेगा. जिले में पहली बार महिलाओं के लिए आयोजित किये जा रहे मिसेस बालाघाट और मिसेस रोटरी आयोजन में महिलाओ से शामिल होने का अपील अध्यक्ष रोटे. श्रीमती दिव्या वैद्य, सचिव रोटे. श्रीमती पूनम सचदेव, कोषाध्यक्ष रोटे. श्रीमती स्नेहा वैद्य, मीडिया प्रभारी रोटे. श्रीमती हेमा वाधवानी, रोटे. श्रीमती नेहा वेगड़, रोटे. श्रीमती गीता सचदेव, रोटे. श्रीमती रोजी छाबड़ा, रोटे. श्रीमती गुलशन माहेश्वरी और रोटे. श्रीमती स्वीटी वैद्य ने की है.


Web Title : MRS BALAGHAT AND MRS ROTARY EVENT ON 13TH